Move to Jagran APP

DDU ने हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव, अब साथ- साथ रहेंगे UG, PG और PHD के छात्र

गोरखपुर विश्वविद्यालय के सभी छात्रों के बीच सद्भाव बढ़ाने के लिए हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के तहत अब यूजी पीजी और पीएचडी के छात्र साथ- साथ रहेंगे। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टलों में रहेगी।

By Pragati ChandEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 05:32 PM (IST)
Hero Image
DDU ने हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव। (फाइल)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विद्यार्थियों का आपसी सद्भाव बढ़ाने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने हास्टल में कक्ष आवंटन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है। निर्णय के मुताबिक नई व्यवस्था में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के विद्यार्थी हास्टल में साथ-साथ रहेंगे। पाठ्यक्रम के हिसाब से अब हास्टल निर्धारित नहीं होगा। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के संत कबीर, स्वामी विवेकानंद, गौतम बुद्ध और आरपी शुक्ल हास्टल में लागू की जाएगी।

स्पोर्ट्स फेलोशिप पाने वाले छात्रों को हास्टल में दी जाएगी जगह

संत कबीर हास्टल में पीएचडी व परास्नातक विद्यार्थियों के अलावा स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र भी रहेंगे। स्पोर्ट्स फेलोशिप पाने वाले छात्रों को इस हास्टल में जगह दी जाएगी। स्वामी विवेकानंद हास्टल में परास्नातक, पीएचडी, बीएड और एमएड के छात्रों के अलावा एलएलबी और बीए- एलएलबी के छात्रों को भी कक्ष आवंटित किया जाएगा। गौतम बुद्ध हास्टल में बीएससी, बीए, बीकाम प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ पीएचडी और स्पोर्ट्स फेलोशिप पाने वाले छात्रों को कमरे दिए जाएंगे।

RP शुक्ला हॉस्टल के कक्ष इन विद्यार्थियों को आवंटित होंगे

आरपी शुक्ला हास्टल के कक्ष बीएससी एजी, बीटेक, बीबीए और बीसीए के विद्यार्थियों को आवंटित किया जाएंगे। अब तक विवेकानंद हास्टल में विधि, कबीर हास्टल में परास्नातक और गौतम बुद्ध हास्टल में पीएचडी के छात्रों को कक्ष आवंटित किए जाते रहे हैं। आपी शुक्ला हास्टल में पहली बार कक्ष आवंटन होने जा रहा है। स्नातक के छात्र अबतक सिर्फ एनसी हास्टल में रहा करते थे। विवि ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में बिना आवंटन के किसी भी छात्र को छात्रावास में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे छात्रों को चिन्हित कर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वेबसाइट पर अपलोड हुआ हास्टल का ऑनलाइन फार्म

विश्वविद्यालय प्रशासन ने हास्टल के लिए ऑनलाइन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थियों को तत्काल आवेदन करने को कहा गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2022-23 में प्रवेश का शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं जमा किया है, उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। 17 सितंबर को हास्टल आवंटन की सूची जारी कर दी जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।