Move to Jagran APP

राज्यसभा के उपसभापति होंगे MP शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समापन समारोह के मुख्य अतिथि, 10 को होगा कार्यक्रम

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के 10 दिसंबर को होने वाले समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की मौजूदगी मंच पर रहेगी जबकि विशिष्ट अतिथि प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना होंगे। अतिथियों के नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में तय किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 01 Dec 2023 10:44 AM (IST)
Hero Image
हरिवंश नारायण सिंह व सतीश महाना। - जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चार दिसंबर से शुरू होने वाले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के 10 दिसंबर को होने वाले समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का नाम आयोजन की संचालन समिति ने संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में तय कर लिया है। मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की मौजूदगी मंच पर रहेगी, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना होंगे। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि का नाम पहले ही तय हो चुका था।

महाराणा इंटर कालेज परिसर में चार दिसंबर की सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूदगी रहेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में परिसर में निकलने वाली परंपरागत शोभायात्रा की सलामी भी वही लेंगे। उद्घाटन और समापन दोनों ही कार्यक्रमों की अध्यक्षता महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संरक्षक गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

यह भी पढ़ें, गोरखपुर ट्रेड-शो में दिखा दिल्ली के प्रगति मैदान वाले ट्रेड फेयर जैसा नजारा, CM योगी की सोच ने हकीकत में बदल दी कल्पना

आयोजन के संचालन समिति के अनुसार उद्घाटन कार्यक्रम के बाद निकलने वाली परंपरागत शोभायात्रा में शामिल होने वाले विद्यालयों की सूची भी तैयार कर ली गई है। शोभा यात्रा के दौरान झांकी और पथ संचलन में चार हजार से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। शोभा यात्रा में परिषद के सभी शिक्षण संस्थान हिस्सा लेंगे। पांच से लेकर नौ दिसंबर तक समारोह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसमें शिक्षा परिषद के करीब 50 संस्थानों सहित 150 शिक्षण संस्थान हिस्सा लेंगे। सभी संस्थानों को प्रतिभाग के लिए ई-मेल के जरिये आमंत्रण भेज दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है।

संस्थापक सप्ताह समारोह में इन प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन

योगासन, पीटी, चित्रकला, आशु भाषण, सामान्य ज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी सुलेख, हिंदी निबंध, कंप्यूटर शिक्षा, श्रीमद्भागवत, हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषण, संगीत गायन रामचरितमानस , गोरख वाणी, उदीयमान कवि गोष्ठी एवं खेलकूद प्रतियोगिता। इसके अलावा इस वर्ष बीएड व एमएड विद्यार्थियों के लिए इस बार अलग से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और कंप्यूटर प्रश्नमंच का आयोजन किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।