Move to Jagran APP

Power Cut in Gorakhpur: आदेश के बाद भी गांवों में जबरदस्त बिजली कटौती, जनता परेशान; शिकायत पर भी समाधान नहीं

Power Cut in Gorakhpur गोरखपुर जिले को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति किए जाने का आदेश होने के बाद भी कटौती हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना एक से दो घंटे बिजली गुल हो रही है। उरुवा बाजार संवाददाता के अनुसार उरुवा धुरियापार सिकरीगंज बेलघाट रानीपुर हरपुर विधनापार हरिहरपुर उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 20 Dec 2023 11:47 AM (IST)
Hero Image
आदेश के बाद भी गांवों में जबरदस्त बिजली कटौती, जनता परेशान
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर की जनता को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के चलते आम जनता परेशान है। पूरे जिले को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति किए जाने का आदेश होने के बाद भी कटौती हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना एक से दो घंटे बिजली गुल हो रही है।

सिकरीगंज खंड के रानीपुर उपकेंद्र क्षेत्र में कई दिनों से सुबह से शाम तक बिजली कट रही है। यहां रात में बिजली आ रही है। कारण पूछने पर कोई बता भी नहीं रहा है। बिजली न होने से किसान परेशान हैं। सिंचाई न होने से उनकी रबी की फसल खराब होने की आशंका बढ़ती जा रही है।

आदेश के बाद भी कट रही है बिजली

उरुवा बाजार संवाददाता के अनुसार उरुवा, धुरियापार, सिकरीगंज, बेलघाट, रानीपुर, हरपुर, विधनापार, हरिहरपुर उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है। कभी बकायेदारों का कनेक्शन काटने तो कभी लोकल फाल्ट के नाम पर घंटों कटौती की जा रही है। बेला गांव के उपभोक्ता कौशल त्रिपाठी, कटका के उपभोक्ता डा. राजेश द्विवेदी ने बताया सुबह छह बजे बिजली कट रही है और पूरे दिन नहीं आती है। यदि कटौती की जानकारी दे दी जाती तो उपभोक्ताओं को सहूलियत होती।

बिना सूचना दिए काटी जा रही है बिजली

गजपुर के लालधर, परसा के महेश त्रिपाठी, बेलघाट के चंचल शाही, रणवीर शाही, दीपक सिंह, शिवाजी चंद कौशिक आदि कहना है कि निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। बेलघाट से रणवीर शाही चंचल, मकरहा से दीपक, शंकरपुर से सिंटू, रामपुर गोसाई से भानु सिंह, बलुआ भवानी से शिवाजी आदि ने कहा कि इन दिनों बिजली की आवाजाही बढ़ गई है। मुख्य अभियंता आशु कालिया ने कहा कि यदि कहीं बिना सूचना दिए कटौती की जा रही है तो यह गलत है।

यह भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर में बिजली बिल जमा करने के बाद भी 2000 से ज्यादा लोगों पर चोरी का दाग, नहीं मिला नो ड्यूज का प्रमाण पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।