धनतेरस पर गोरखपुर में जमकर हुई धनवर्षा, शुभ मुहूर्त देख ग्राहकों ने की खरीदारी; 500 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार
गोरखपुर में धनतेरस पर जमकर धनवर्षा हुई। सुबह से लोगों ने खरीदारी शुरू की। दिन चढ़ने के साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ती चली गई। शुभ मुहूर्त देख लोगों ने बर्तन जेवर वाहन कपड़े व इलेक्ट्रानिक्स सामानों की खूब खरीदारी की। सर्राफा में सर्वाधिक 250 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ तो वहीं बर्तन का भी 50 करोड़ का कारोबार हुआ।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 11 Nov 2023 08:21 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। धनतेरस पर शुक्रवार को शहर के बाजार गुलजार रहे और सुबह से लेकर देर रात तक जमकर धनवर्षा हुई। यूं तो सुबह से ही दुकान सजने शुरू हो गए थे, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ते गए बाजारों में चहल-पहल बढ़ती गई। सुबह से दोपहर तक बाजार में भीड़ कम रही, लेकिन जैसे ही दोपहर बाद ग्राहकों ने बाजार की तरफ रुख किया तो दुकानों पर चमक बढ़ गई। इस दौरान शुभ मुहूर्त देख लोगों ने बर्तन, जेवर, वाहन, कपड़े और इलेक्ट्रानिक्स सामानों की जमकर खरीदारी की। सभी सेक्टर मिलाकर करीब पांच सौ करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।
शहर के मुख्य बाजार गोलघर, घंटाघर, पांडेयहाता, असुरन तथा मोहद्दीपुर में सुबह से ही दुकानदार सामानों पर आफर के साथ ग्राहकों का इंतजार करते रहे। दोपहर तक बाजार में कम संख्या में ग्राहक बर्तन, इलेक्ट्रानिक, फर्नीचर, कपड़ा व ज्वेलरी के दुकानों पर खरीदारी करते दिखे। हालांकि चार पहिया व दो पहिया वाहनों की खरीदारी करने वाले लोग मुहूर्त का इंतजार किए बिना दिन में ही नए वाहन अपने-अपने घरों पर लाए। वहीं कुछ लोगों ने मुहूर्त का इंतजार किया और गाड़ी शाम को घर ले आएं।
बाजार के जानकारों की मानें धनतेरस पर सर्वाधिक गुलजार सर्राफा व बर्तन बाजार रहा। सर्राफा में सर्वाधिक 250 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ तो वहीं बर्तन का भी 50 करोड़ का कारोबार हुआ। ज्वेलरी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक बताई जा रही है।
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के गोलघर और घंटाघर स्थित शो-रूम पर सोने के आभूषणों के साथ ही नक्काशी वाली सोने की देवी-देवताओं की मूर्तियों की खूब बिक्री हुई। ऐश्प्रा के एमडी अतुल सराफ ने बताया कि विशेष आर्डर देकर लक्ष्मी-गणेश के साथ ही भगवान की कई अन्य मूर्तियों को तैयार कराया था। लोगों ने 10 से लेकर 50 ग्राम तक की मूर्तियों की खरीदारी की।
गोलघर स्थित परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के संजय अग्रवाल ने बताया कि सोने व चांदी के सिक्कों के अलावा सोने व हीरे के आभूषणों की भी लोगों ने खरीदारी की। तमाम लोगों ने बजट के अनुसार अन्य आभूषण भी खरीदें। जयपुर के पोल्की, हीरे के हार की खूब मांग रही। तनिष्क के शो-रूम पर भी उत्साहित ग्राहकों ने हर प्रकार के आभूषणों की खरीदारी में अपनी रुचि दिखाई। तमाम महिलाओं ने सोने और हीरे खरीद रहीं थी, तो वहीं चांदी के सिक्के लेने के लिए लंबी कतार लगी थी।
वाहनों के शो-रूम के बाहर मेले जैसा रहा दृश्य
धनतेरस पर वाहनों के शो-रूम पर मेले जैसा दृश्य रहा और एक दिन में दिन तीन हजार से अधिक स्कूटर और बाइक की बिक्री हुई। कुल बिक्री पर नजर डालें तो लगभग 30 से 35 करोड़ कीमत की बाइक और स्कूटर की बिक्री हुई। देवरिया रोड पर डीपी हीरो के एमडी नितिन मातनहेलिया ने बताया कि धनतेरस को लेकर हमने विशेष तैयारी कर रखी थी। 10 मिनट में सारी औपचारिकता पूरी कर ग्राहकों को डिलीवरी कर दी गई। वहीं बुलेट, बजाज, टीवीएस, हीरो जैसे बड़े ब्रांड की 2.5 से 4.50 लाख कीमत की रेसर गाड़ियों की खूब बिक्री हुई। मारुति के प्रमुख अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि पिछले दो साल की तुलना में चार पहिया वाहनों की उपलब्धता से मांग और आपूर्ति की दिक्कतें दूर हुई हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार 60 प्रतिशत अधिक कार और कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई।
यह भी पढ़ें, Gorakhpur: दिवाली पर 153 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे CM योगी, वनटांगियों के साथ मनाएंगे त्योहार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।