Move to Jagran APP

Dhanteras 2023: धनतेरस पर गोरखपुर में होगी जबरदस्त धन की वर्षा, 500 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार; बाजार हुआ गुलजार

धनतेरस को लेकर बाजार सजकर तैयार है। भोर से ही दुकानदार अपनी दुकान को आकर्षक रूप में सजाने में लगे रहे। वहीं सामान की खरीदारी करने के लिए ज्यादातर लोगों ने एक दिन पहले ही बुकिंग कर ली है। जिससे आज समय पर डिलीवरी ले सकें। ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदार भी काफी उत्साहित हैं। कारोबारियों को भारी मात्रा में कारोबार की उम्मीद है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 10 Nov 2023 09:50 AM (IST)
Hero Image
धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करते लोग। -जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार हो गया है। आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रानिक की दुकानें हों या आटो बाजार, हर तरफ धनतेरस को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। अधिकांश लोगों ने गुरुवार को सामान पसंद कर एडवांस दे दिया, ताकि धनतेरस पर समय से डिलीवरी ले सकें। ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार भी उत्साहित हैं। इस बार शुक्रवार को धनतेरस पर पांच सौ करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है। दुकानों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक आफर दिए जा रहे हैं। ई-कामर्स प्लेटफार्म को चुनौती देने के लिए बड़े शो-रूम भी अच्छी छूट के साथ क्रेडिट कार्ड पर ईएमआइ की सुविधा दे रहे हैं।

शहर के गोलघर, अलीनगर, मेडिकल कालेज रोड, असुरन, मोहद्दीपुर, मियां बाजार, गोरखनाथ और उर्दू बाजार में चहल-पहल रही। बंधनवार, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के साथ सजावट के सामान की खूब बिक्री हो रही है। धनतेरस खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में दुकानदार जहां अच्छे कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं, वहीं घरों की साज-सज्जा का सामान खरीदने में गृहणियां रुचि ले रहीं हैं।

त्योहार को खास बनाएंगे कम वजन व मूल्य वाले सोने के सिक्के

आभूषण की दुकानों पर इस बार कम वजन व मूल्य वाले धनतेरस को खास बनाएंगे। बाजार में 100 मिलीग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध हैं, जिसकी खरीदारी बजट के अनुसार कर सकते हैं। आमतौर पर धनतेरस पर चांदी के पुराने विक्टोरिया वाले सिक्के तथा लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की खरीदने की परंपरा रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लोगों ने सोना खरीदना शुरू कर दिया है। धनतेरस के बहाने लोग सोने की खरीदारी करते हैं, क्योंकि इसमें निवेश सुरक्षित माना जाता है।

मचकेगा बर्तन बाजार, 50 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद

सर्राफा के साथ इस बार बर्तन बाजार में अधिक भीड़ नजर आ रही है। कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बर्तन कारोबारियों ने धनतेरस पर स्टील की फैंसी थालियां, प्रेशर कुकर, नान स्टिक बर्तन, आकर्षक चूल्हे, लंच बाक्स आदि मनमोहक डिजाइन बिक्री के लिए मंगाया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार बर्तनों की बिक्री 25 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखकर कारोबारियों ने मुंबई, दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ से भरपूर माल मंगवाया है। इस बार अन्य बर्तनों की अपेक्षा ट्राई प्लान के बर्तन की तरफ लोग अधिक आकर्षित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें, Gold Silver Price: गोरखपुर में धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना, कीमत घटी तो सर्राफा बाजार की बढ़ गई रौनक

बर्तन कारोबारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्राई प्लाई स्टेनलेस स्टील कुकवेयर हमेशा नान-स्टिक कुकवेयर से भी बेहतर होता है, क्योंकि यह लंबे समय तक चलता है। तीन लेयर के इस बर्तन की खासियत यह है कि इसमें भोजन तेजी से पकता है और पोषण बरकरार रखता है। इसका ढाई लीटर का कुकर 25 सौ तथा साढ़े तीन लीटर का कुकर 36 सौ रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह कड़ाही और भगौना पर बिक्री के लिए पहली बार बाजार में आया है। इसके अलावा तमाम लोग पूजन के लिए लोग खरीदारी करते हैं।

यह भी पढ़ें, दीपावली पर जलाए गए एक दीये ने मिटाया पीढ़ियों का अंधकार, सीएम योगी ने जंगल में बसे वनटांगियों को दिलाई पहचान

आज चार हजार से अधिक वाहनों की होगी डिलीवरी

इस साल आटो बाजार में भी रौनक है। दो पहिया से लेकर चार पहिया तक चार हजार से अधिक वाहनों की प्री-बुकिंग लोगों ने करा रखी है, जिसकी डिलीवरी वह धनतेरस पर लेंगे। इनमें बाइक, स्कूटर, कार से लेकर कमर्शियल वाहन शामिल हैं। डीपी हीरो के एमडी नितिन मातनहेलिया ने बताया कि पिछले साल की तुलना में बिक्री अधिक है। मारुति शोरूम के मालिक अभिषेक अग्रवाल बताते हैं कि सीएनजी गाड़ियों के साथ पेट्रोल गाड़ियों की भी अच्छी बुकिंग हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।