Move to Jagran APP

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रोगी ने किया महिला डॉक्टर का स्टिंग, बाहर मेडिकल स्‍टोर से दवा लेने की दे रही सलाह

Gorakhpur News बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में एक महिला जूनियर डॉक्टर का स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है। वीडियो में डॉक्टर मरीजों को मेडिकल स्टोर का नाम बताकर वहां से दवा और लेंस खरीदने के लिए कह रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

By Durgesh Tripathi Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 01 Sep 2024 10:57 AM (IST)
Hero Image
बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग का वीडियो वायरल। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग के जूनियर डॉक्टर और मेडिकल स्टोर संचालक से साठगांठ का मामला उजागर हुआ है। एक रोगी ने ओपीडी में महिला जूनियर डॉक्टर का स्टिंग किया। उसने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो दो-तीन सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। दैनिक जागरण वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो में महिला जूनियर डॉक्टर कई रोगियों को दो आई ड्राप के इस्तेमाल की विधि बताने के साथ ही मेडिकल स्टोर का भी नाम बता रही हैं। साथ ही लेंस खरीदने के लिए भी दवा की दुकान का नाम बता रही हैं। रोगी बारी-बारी से सवाल भी कर रहे हैं।

बता रही हैं कि लेंस मिलने के बाद रुपये देने होते हैं। महिला जूनियर डॉक्टर के सामने मेज पर पर्ची पर दवाएं भी रखी दिख रही हैं। वह आंख की अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कॉलेज गेट के बाहर स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर का पता भी बता रही हैं। बता रही हैं कि गेट से बाहर निकलने पर 40-50 कदम जाने पर सेंटर है। वह उस सेंटर के नाम का बोर्ड लगा होने की भी जानकारी दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें-सेवानिवृत्त डीआईजी के घर से पर्शियन बिल्ली चोरी, CCTV से खुला चोरों का राज

बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में रोजाना सैकड़ों रोगी आते हैं। आरोप लगते हैं कि दवाएं और आई ड्राप बाहर से मंगाई जाती हैं। जांच के लिए भी बाहर भेजा जाता है। खुद प्राचार्य डा. रामकुमार जायसवाल इसी विभाग के अध्यक्ष भी हैं। प्राचार्य ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- जवानों को खराब खाना परोसना पड़ा भारी, कैटरिंग फर्म पर 25 हजार का जुर्माना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।