'कोलकाता से ट्रेन से 750 ग्राम सोना लेकर आ रहा तस्कर, गोरखपुर में करनी थी आपूर्ति', DRI ने पूछताछ में उगलवाई अहम जानकारी
डीआरआइ टीम ने शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर तस्करी के सोने के साथ पकड़े गए व्यक्ति से शनिवार को पूछताछ की। टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं। टीम गोरखपुर में तस्करी के सोने के कारोबार में जुड़े सराफा कारोबारियों तक पहुंचने में जुट गई है। हालांकि पूछताछ के बाद टीम ने तस्कर को छोड़ दिया है। पकड़ा गया सोना उसे गोरखपुर के एक कारोबारी को देना था।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर तस्करी के सोने के साथ पकड़े गए व्यक्ति से शनिवार को पूछताछ की। टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं।
टीम गोरखपुर में तस्करी के सोने के कारोबार में जुड़े सराफा कारोबारियों तक पहुंचने में जुट गई है। हालांकि पूछताछ के बाद टीम ने तस्कर को छोड़ दिया है। पकड़ा गया सोना उसे गोरखपुर के एक कारोबारी को देना था।
डीआरआइ की टीम ने खुफिया जानकारी के बाद तस्कर को पकड़ा था। वह कोलकाता से ट्रेन से 750 ग्राम सोना लेकर आ रहा था। माना जा रहा है कि तस्कर किसी मास्टरमाइंड के कहने पर पहली बार यह काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई समेत इन चार शहरों के लिए शुरू होने जा रही नई उड़ानें; टिकटों की बुकिंग जल्द
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।