Move to Jagran APP

Today's Major Programs In Gorakhpur: किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, जानिए शहर में आज क्या होगा खास

किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 10 मार्च को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर व 12 मार्च को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेंगी। विभिन्न तिथियों में शहीद स्पेशल सहित कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 06:15 AM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 06:15 AM (IST)
आंदोलन के चलते निरस्त रहेंगी दो ट्रेनें। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 10 मार्च को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर व 12 मार्च को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेंगी। इसके अलावा विभिन्न तिथियों में शहीद स्पेशल सहित कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। इसी क्रम में 11 मार्च को 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल मारवाड़- जोधपुर- मेड़ता रोड- फुलेरा के रास्ते चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के हरिपुर-सेंड्रा रेल खंड का दोहरीकरण हो रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

पंचायत चुनाव के लिए भाजपा की होगी मंडल स्तरीय बैठक

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की मंडलस्तरीय बैठक बुधवार से शुरू हो रही है। गोरखपुर क्षेत्र अंतर्गत 12 जिलों की बैठक मंडलवार आयोजित है। आजमगढ़ मंडल में आने वाले जिलों की बैठक बुधवार को मऊ में एसआर प्लाजा में होगी। 11 मार्च को गोरखपुर मंडल में आने वाले जिलों की बैठक बेनीगंज स्थित क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय पर होगी। इसी तरह बस्ती मंडल के जिलों की बैठक संतकबीर नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर होगी। मंडल स्तरीय इन तीनों बैठकों में प्रदेश के सह संगठन मंत्री भवानी सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धमेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगें। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डा.  बच्चा पांडेय नवीन ने बताया कि इन बैठकों में शामिल होने के लिए पंचायत चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक, जिला संयोजक, सह जिला संयोजक और जिलाध्यक्ष को बुलाया गया है। क्षेत्रीय पदाधिकारी भी अपने मंडल की बैठक में शामिल होगें। बैठकों में पंचायत चुनाव में सफलता के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

राज्य ललित कला अकादमी आयोजित करेगी चित्रकला कार्यशाला

राज्य ललित कला अकादमी पूर्वांचल में क्रांति की ज्वाला विषय पर चित्रकला कार्यशाला आयोजित करेगी। 10 से 14 मार्च तक चलने वाली कार्यशाला का उद्घाटन बुधवार को सुबह 10 बजे चंद्रक्रांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कालेज में होगा। कार्यक्रम का आयोजन चंद्रक्रांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कालेज एवं संस्कार भारती संयुक्त रूप से कर रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डा. रेखा रानी शर्मा ने बताया कि चित्रकला कार्यशाला में सौ से ज्यादा लोग प्रतिभाग करेंगे।  

सामूहिक विदाई सम्‍मान समारोह दोपहर 12 बजे

पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ द्वारा बुधवार को सामूहिक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह दोपहर 12 बजे संघ कार्यालय पर होगा, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल होंगे। कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव एवं मंत्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फील्ड कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर संघ द्वारा सामूहिक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.