Move to Jagran APP

दुर्ग एक्सप्रेस को भी रेलवे बोर्ड की हरी झंडी, दो रूट के यात्रियों को होगा फायदा Gorakhpur News

वाराणसी और अयोध्या रूट से दो नंबरों से चलने वाली ट्रेन नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का संचालन गोरखपुर के रास्ते 13 जनवरी से स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 08:30 AM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 12:55 PM (IST)
रेलवे ने दुर्ग एक्सप्रेस को झंडी दे दी है। इससे दो रूट के यात्रियों को फायदा होगा। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। मकरसंक्रांति व माघ मेला में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं व आम यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी है। वाराणसी और अयोध्या दो रूटों से दो नंबरों से चलने वाली ट्रेन का संचालन गोरखपुर के रास्ते 13 जनवरी से स्पेशल के रूप में शुरू हो जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन ट्रेनों में भी आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है।

वाराणसी के रास्ते चलने वाली ट्रेन

08201 दुर्ग- नौतनवा द्विसाप्ताहिक स्पेशल 13 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 08.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, विंध्याचल, वाराणसी, मऊ, भटनी और देवरिया के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से रात 08.10 बजे छूटकर आनंदनगर होते हुए 10.00 बजे नौतनवा पपहुंचेगी।

08202 नौतनवा- दुर्ग द्विसाप्ताहिक स्पेशल 15 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को सुबह 11.35 बजे रवाना होगी। आनंदनगर के रास्ते गोरखपुर से दोपहर बाद 01.40 बजे छूटकर देवरिया, भटनी, मऊ, वाराणासी, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, सतना और रायपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहरबाद 1.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

अयोध्या के रास्ते चलने वाली ट्रेन

08205 दुर्ग- नौतनवा साप्ताहिक स्पेशल 14 से 28 जनवरी तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को रात 08.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर, सतना, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अयोध्या, मनकापुर, बस्ती होते हुए दूसरे दिन रात 08.10 बजे गोरखपुर से छूटकर आनंदनगर के रास्ते 10.00 बजे नौतनवा पहुंचेगी।

08206 नौतनवा- दुर्गा साप्ताहिक स्पेशल 16 से 30 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 8.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आनंदनगर होते हुए गोरखपुर से सुबह 11.05 बजे छूटकर बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सतना और रायपुर के रास्ते दूसरे दिन दाेपहर बाद 01.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेगी जननायक

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 07 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर तथा 09 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

चार टिकटों के साथ पकड़ा गया दलाल

रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच (सीआइबी) की गोरखपुर टीम ने एक दलाल को चार ई टिकट के साथ पकड़ा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति को रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.