Move to Jagran APP

Summer Specials Train: दिल्ली और अन्य रूटों पर चलेंगी आठ समर स्पेशल, मार्ग बदलकर चलेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

दिल्ली और अन्य रूटों पर आठ समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों से शुरू होकर गोरखपुर के रास्ते जाएंगी। प्रयागराज जंक्शन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। अंबाला कैंट-सानेहवाल खंड के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से अमृतसर से आने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस-शहीद एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे से ज्यादा की देरी से गोरखपुर पहुंची।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 25 Apr 2024 08:27 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली और अन्य रूटों पर आठ समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।
 जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दिल्ली और अन्य रूटों पर आठ समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों से शुरू होकर गोरखपुर के रास्ते जाएंगी। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

  • 05309/05310 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन मऊ से 28 अप्रैल से 23 जून तक प्रत्येक रविवार को और आनंद विहार टर्मिनस से 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा। यह गाड़ी मऊ से सुबह 4:00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 7:00 होते हुए रात 8:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से रात में 12:40 बजे निकलकर सुबह 4 बजे मऊ पहुंचेगी।
  • 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 अप्रैल को बरौनी से 10:20 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से रात 8:15 बजे होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
  • 09102 कटिहार-वडोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 अप्रैल, को कटिहार से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 3:34 बजे गोरखपुर से होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
  • 05317/05318 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को और आनंद विहार टर्मिनस से 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 10 फेरों के लिए किया जायेगा। यह गाड़ी छपरा से रात 11:55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 5 बजे गोरखपुर से होते हुए रात 8 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार टर्मिनस से रात 10:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12:25 बजे गोरखपुर से निकलकर शाम 5:30 बजे छपरा पहुंचेगी।
  • 05323/05324 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को और आनंद विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को नौ फेरों के लिए किया जाएगा। इसका भी समय 05317/05318 विशेष गाड़ी की तरह ही होगा।
  • 05305/05306 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 30 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को तथा आनंद विहार टर्मिनस से एक मई से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 18 फेरों के लिए किया जाएगा।
  • 05001 छपरा-अजमेर अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 26 अप्रैल को एकल यात्रा के लिए किया जाएगा। यह गाड़ी छपरा से सुबह 6:10 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 11:30 बजे होते हुए दूसरे दिन सुबह 7:30 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें- सूरज की तपिश से लोगों का हाल बेहाल, प्रदेश में सबसे गर्म रहा यह शहर

मार्ग बदलकर चलेंगी दो एक्स्प्रेस ट्रेनें

प्रयागराज जंक्शन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। 28 अप्रैल से 11 जून तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 27 अप्रैल से 10 जून तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।

पुणे से दो मई से छह जून तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर शाम 4:00 बजे पहुंचकर 4:02 बजे प्रस्थान करेगी।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में आज इन इलाकों में कटी रहेगी बिजली, जल्‍दी से निपटा लें जरूरी काम नहीं तो हो जाएंगे परेशान

गोरखपुर से चार मई से आठ जून तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी पर रात में 1:00 बजे पहुंचकर 1:02 बजे प्रस्थान करेगी।

पांच घंटे देरी से पहुंची आम्रपाली और शहीद

अंबाला कैंट-सानेहवाल खंड के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से बुधवार को अमृतसर से आने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे से ज्यादा की देरी से गोरखपुर पहुंची। भीषण गर्मी में ट्रेन लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

15708 आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 8:15 की जगह दोपहर 1:38 बजे पहुंची। शहीद एक्सप्रेस भी दोपहर 12:10 की जगह शाम 5:08 बजे पहुंची। ये दोनों ट्रेनें बृहस्पतिवार को भी डायवर्ट हैं। आम्रपाली एक्सप्रेस लुधियाना जंक्शन से पुरानी दिल्ली और शहीद एक्सप्रेस सानेहवाल से अंबाला कैंट तक डायवर्ट की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।