Move to Jagran APP

Railway News: एनईआर के इस रूट पर होली तक दौड़ने लगेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें Gorakhpur News

आनंदनगर के बीच विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा। कार्य अंतिम चरण में है। रेलवे प्रशासन रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के निरीक्षण की तैयारी कर रहा है। सीआरएस की हरी झंडी के बाद अप्रैल से इस मार्ग पर भी इलेक्ट्रिक इंजनों से ट्रेनें चलने लगेंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 08:10 AM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 08:10 AM (IST)
गोरखपुर से आनंदनगर के बीच विद्युतीकरण होली तक पूरा हो जाएगा। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। होली पर्व तक गोरखपुर से आनंदनगर के बीच विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा। कार्य अंतिम चरण में है। रेलवे प्रशासन रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के निरीक्षण की तैयारी कर रहा है। सीआरएस की हरी झंडी के बाद अप्रैल से इस मार्ग पर भी इलेक्ट्रिक इंजनों से ट्रेनें चलने लगेंगी। आनंदनगर से नौतनवा और आंनदनगर से बढऩी व गोंडा रेलमार्ग पर भी विद्युतीकरण तेजी के साथ चल रहा है। वर्ष के अंत तक इस पूरे रेलखंड का विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा।

इस रूट पर हो रहा दोहरीकरण

विद्युतीकरण के साथ ही गोरखपुर-नकहा जंगल रेलमार्ग का दोहरीकरण भी हो रहा है। मिटटी और पुलों के कार्य लगभग पूरे कर लिए गए हैं। दोहरीकरण के साथ रेल लाइन के किनारे बाउंड्रीवाल का कार्य भी शुरू हो चुका है। रेल लाइनों के किनारे दीवार चलाई जा रही है। ताकि, रेल लाइनों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। विद्युतीकरण, दोहरीकरण और बाउंड्रीवाल के साथ नकहा जंगल स्टेशन का भी कायाकल्प शुरू है। जानकारों के अनुसार तीनों प्लेटफार्म ऊंचे किए जाएंगे। प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई बढ़ेगी। माल गोदाम और आरपीएफ पोस्ट को भी अति आधुनिक बनाया जाएगा। यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी। बिजली, पानी, प्रसाधन केंद्र, विश्रामालय की समुचित व्यवस्था होगी।

बेहतर हो जाएगा ट्रेनों का संचालन

स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) भी बनाने की योजना है। यहां जान लें कि कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरी लाइन के लिए 186 करोड़ का बजट प्रस्तावति है। इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से ट्रेनों का संचालन और बेहतर हो जाएगा। गोरखपुर जंक्शन का लोड समाप्त होगा। ट्रेनों की बेवजह लेटलतीफी दूर होगी। यात्रियों की राह आसान हो जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे ने विद्युतीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। जिसके फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे भारतीय रेल में सबसे ज्यादा विद्युतीकरण के मामले में दूसरे स्थान पर है। गोरखपुर से आनन्दनगर का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की तैयारी चल रही है।  - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.