Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Electricity Bill: मीटर रीडर न आएं तो खुद ही बना लें अपना बिजली का बिल, 18 स्टेप और घर बैठे हो जाएगा काम

गोरखपुर जोन के लाखों उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली निगम ने नई व्यवस्था शुरू किया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत उपभोक्ता न सिर्फ घर बैठे मोबाइल फोन से बिजली बिल बना लेगा बल्कि ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेगा। नई व्यवस्था के तहत यदि मीटर रीडर नहीं आता है तो मोबाइल फोन से कुछ स्टेप फॉलो कर खुद बिल बना सकेंगे। आइए जानते हैं...

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:22 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर जोन में बिजली उपभोक्ता खुद बना सकेंगे बिजली का बिल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। आपके घर पर मीटर रीडर नहीं आता है। बिल न जमा होने से आप परेशान रहते हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। मीटर रीडर की राह देखने की जगह आप खुद ही अपने मोबाइल फोन से बिजली का बिल बना सकेंगे।

बिल बनाने के साथ ही आनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे। बिजली निगम ने यह सुविधा शुरू कर दी है। जोन में बिजली निगम के करीब 23 लाख उपभोक्ता हैं।

यह भी पढ़ें, Vande Bharat Express: व्रत में भी आराम से करें सफर, ट्रेन में आलू-जीरा के साथ साबूदाना की खीर का लें आनंद

यह करें

  • पहले यूपीपीसीएल कंज्यूमर।
  • एप डाउनलोड करें।
  • बिल बनाने के लिए साइन इन करें।
  • जिले का नाम दर्ज करें।
  • जिले का नाम दर्ज होते ही डिस्काम का नाम खुद ही दर्ज हो जाएगा।
  • खाता नंबर दर्ज कर साइन इन करें।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और यह खुद ही दर्ज हो जाएगा।
  • इसे सत्यापित करेंगे तो स्क्रीन पर स्वयं बिल बनाने का आप्शन आएगा।
  • इस पर क्लिक करने पर कनेक्शन से जुड़ा पूरा ब्योरा आ जाएगा।
  • सबसे नीचे योग्यता जांचें पर क्लिक करें, यहां सूचना को दर्ज करें।
  • यदि आपका बिल पहले बन चुका है तो इसकी जानकारी दी जाएगी।
  • यदि बिल नहीं बना है तो सूचना के आधार पर बिल बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी यह सुविधा भी मिल रही।
  • खुद बिल बनाएं।
  • आनलाइन भुगतान की रसीद लें।
  • खुद कनेक्शन की क्षमता बढ़ाएं।
  • एनईएफटी व आरटीजीएस की जानकारी लें।
  • बिल व भुगतान की पूरी जानकारी लें, पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • वाट्सएप पर भी मिलेगी सारी जानकारी।

यह भी पढ़ें, सर्दी आते ही गोरखपुर चिड़ियाघर में जानवरों के लिए होगा खास इंतजाम, भालू को शहद, बंदर व हिरन को मिलेगा गुड़