Move to Jagran APP

गांव में बिना मीटर 80 हजार घरों में हो रही बिजली आपूर्ति Gorakhpur News

हर कनेक्शन पर विद्युत मीटर लगाने का सरकार का फरमान है लेकिन अफसरों की लापरवाही के चलते देवरिया जिले के 80 हजार घरों में अभी तक विद्युत मीटर नहीं लग सके हैं। इस कारण विभाग को हर महीने लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 09 Jan 2021 02:10 PM (IST)
Hero Image
देवरिया में कई घरों में नहीं लगे बिजली मीटर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
गोरखपुर, जेएनएन : हर कनेक्शन पर विद्युत मीटर लगाने का सरकार का फरमान है, लेकिन अफसरों की लापरवाही के चलते देवरिया जिले के 80 हजार घरों में अभी तक विद्युत मीटर नहीं लग सके हैं। मीटर न लगने के चलते हर महीने लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी दो महीने में हर कनेक्शन वाले घर में विद्युत मीटर लगा देने का दावा कर रहे हैं। हाल यह है कि गांवों में बिना मीटर के धड़ल्ले से बिजली का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें कई ऐसे गांव हैं, जहां रूम हीटर आदि का उपयोग किया जा रहा है।

निर्धारित समय के बाद भी नहीं लग सके मीटर

जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में कुल चार लाख उपभोक्ता है, लेकिन अभी तक लगभग तीन लाख 20 हजार उपभोक्ताओं के घर पर ही मीटर लग पाया है। 80 हजार कनेक्शन बिना मीटर के चल रहे हैं। दिसंबर माह तक सभी मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अभी तक मीटर नहीं लग सके हैं। मीटर न लगने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मनमानी बिजली का प्रयोग कर रहे हैं। जबकि विभाग को निर्धारित रुपया ही मिल पा रहा है।

रीडिंग लेने में भी लापरवाही

शहर के लेकर गांवों में लगे मीटर की रीडिंग लेने के लिए निजी लड़के रखे गए हैं, जो रीडिंग लेने में लापरवाही बरत रहे हैं। जिसको लेकर आए दिन विवाद भी हो रहे हैं। गांवों में तो मीटर रीडिंग लेने के लिए समय से मीटर रीडर जा भी नहीं रहे, जिसके चलते मनमानीा बिजली बिल लोगों को मिल रहा है।

लापरवाही के कारण नहीं लग पाए मीटर

देवरिया में मीटर के अधिशासी अभियंता राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि एजेंसी की लापरवाही के चलते मीटर नहीं लग पाए हैं, एजेंसी को मीटर तेजी से लगाने के लिए नोटिस दिया गया है। मार्च माह तक मीटर लगा दिए जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।