Move to Jagran APP

यूपी में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित का एनकाउंटर, आजमगढ़ की युवती के साथ हुई थी दरिंदगी; दूसरे की तलाश जारी

सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच और सहजनवा थाने की पुलिस ने शनिवार की भोर में मुख्य आरोपित ताहिर को सहजनवा क्षेत्र में घेर लिया। पुलिस टीम पर वह फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना में शामिल दूसरे आरोपित की तलाश चल रही है।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 04 May 2024 01:07 PM (IST)
Hero Image
यूपी में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित का एनकाउंटर, आजमगढ़ की युवती के साथ हुई थी दरिंदगी; दूसरे की तलाश जारी
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। आजमगढ़ जिले की रहने वाली युवती से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। सहजनवा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार की सुबह मुठभेड़ में संतकबीरनगर जिले के रहने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया। दांये पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपित को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आजमगढ़ के जीयनपुर इलाके की रहने वाली 20 वर्षीय युवती गुरुवार की सुबह सात बजे के करीब नाराज होकर घर से निकल गई। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे कि इसी बीच रास्ते में युवती को संतकबीरनगर जिले के ट्यूबेल कालोनी, मोतीनगर का रहने वाला ताहिर अली मिला। नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को बस में बैठाकर ताहिर गोरखपुर रोड पर ले आया।

रात में खिला दिया नशीला पदार्थ

रात में युवक ने कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया। उसके बाद अपने एक साथी को बुलाकर युवती को सहजनवा क्षेत्र में नदी के किनारे जंगल में ले जाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। भोर में पीड़ित युवती ने पड़ोस के गांव में पहुंचकर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी। युवती के शरीर पर चोट के निशान थे।

सहजनवा थाना पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो युवती को थाने ले आयी और उसके स्वजन को बताया। तहरीर के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश चल रही थी। सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच और सहजनवा थाने की पुलिस ने शनिवार की भोर में मुख्य आरोपित ताहिर को सहजनवा क्षेत्र में घेर लिया।

पुलिस टीम पर वह फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। ताहिर के पास से 315 बोर का एक तमंचा, तीन कारतूस का खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घटना में शामिल दूसरे आरोपित की तलाश चल रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।