Move to Jagran APP

नेपाल सीमा से 60 किमी दूर तक स्थित करेंसी चेस्ट की बढ़ेगी सुरक्षा, पुलिस मुख्‍यालय ने दिया निर्देश

नेपाल सीमा से 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित बैंकों के करेंसी चेस्ट की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। खुफिया इनपुट के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस संंबंध में सीमा से सटे सात जिलों के एसपी को पत्र लिख निर्देश का अनुपालन कराने को कहा है। पत्र आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Mon, 04 Nov 2024 11:30 AM (IST)
Hero Image
भारत नेपाल सीमा पर बढ़ी सुरक्षा। जागरण
सतीश पांडेय, जागरण गोरखपुर। नेपाल सीमा से 60 किमी दूर स्थित बैंकों के करेंसी चेस्ट की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। खुफिया इनपुट के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस संंबंध में सीमा से सटे सात जिलों के एसपी को पत्र लिख निर्देश का अनुपालन कराने को कहा है। पत्र आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलमरापुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले से नेपाल की 570 किलोमीटर की खुली सीमा है। यह सीमा देश विरोधी तत्वों, तस्करी और जाली नोटों के धंधे को लेकर हमेशा संवेदनशील रहती है।

यहां सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस आपरेशन कवच चला रही है। इसके तहत एसएसबी के साथ सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग करने के साथ ही सीमा से पांच किलोमीटर के दायरे में सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-अवकाश के चार दिनों में रामलला के 'आंगन' में उमड़ा जन ज्वार, सुरक्षाकर्मियों को छूटा पसीना

हाल के दिनों में सुरक्षा व खुफिया एजेंसी ने सीमा से सटे बैंकों की सुरक्षा को बढ़ाने का इनपुट दिया था। इसका संज्ञान लेते हुए आइजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार ने सीमा से सटे जिले के पुलिस कप्तान, जोन व रेंज के अधिकारियों को पत्र लिख इसकी जानकारी देने के साथ ही निर्देश का अनुपालन कराने को कहा है।

पत्र आने के बाद नेपाल सीमा से 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित बैंकों के करेंसी चेस्ट की सूची तैयार की जा रही है। यहां अब पुलिस मुख्यालय द्वारा तय किए गए नए मानक के अनुसार सुरक्षा ड्यूटी लगेगी।

इसे भी पढ़ें- यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक, प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बूंदाबांदी के आसार; पढ़ें मौसम अपडेट

15 पुलिसकर्मियों की लगेगी ड्यूटी

पुलिस मुख्यालय ने बैंक की करेंसी चेस्ट की सुरक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुरक्षा का जो मानक तैयार किया है उसके अनुसार चार दारोगा, पांच मुख्य आरक्षी व छह आरक्षी की ड्यूटी लगेगी। इसके अलावा स्थानीय थाने की पुलिस व अधिकारी भी निगरानी करेंगे।

25 अक्टूबर काे लखनऊ में हुई थी बैठक

बैंकों की सुरक्षा को लेकर 25 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ स्थित भारतीय रिजर्व भवन में अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी।इस बैठक में नेपाल सीमा से सटे बैंकों की करेंसी चेस्ट की सुरक्षा का मामला उठा था।

सड़क पर आटा चक्की चलाने का आरोप

गोरखपुर शाहपुर की पार्षद ज्ञांति देवी व सालिकराम नगर की पार्षद सरिता यादव ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को पत्र लिखकर श्रीराम नगर कालोनी, जंगल मातादीन व पादरी बाजार क्षेत्र में आटा चक्की मशीन चलाने की शिकायत की है।

पार्षदों ने बताया कि इन क्षेत्रों में एक व्यक्ति ट्रैक्टर में आटा चक्की लगाकर संचालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कालोनी के संजीव कुमार श्रीवास्तव के घर के सामने नाली को ढककर आटा चक्की लगाई गई है। जिससे लोगों को समस्या हो रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।