Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे में 90 हजार पदों के लिए भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं 17 से शुरू होंगी

भारतीय रेलवे में ग्रुप डी में भर्ती के लिए सबसे बड़ी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है। 90 हजार पदों के लिए 40 दिन तक परीक्षा होगी, क्योंकि इस पद के लिए देश भर से करीब डेढ करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

By Edited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 04:35 PM (IST)
Hero Image
रेलवे में 90 हजार पदों के लिए भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं 17 से शुरू होंगी
गोरखपुर : भारतीय रेलवे में ग्रुप डी में भर्ती के लिए सबसे बड़ी परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। देश भर के सभी जोन में ग्रुप डी के लगभग 90 हजार पदों पर तैनाती के लिए 17 सितंबर से परीक्षा शुरू हो जाएगी। परीक्षाएं पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेलवे के जोनल कार्यालयों के अधीन कराए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भी परीक्षा की तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी है। परीक्षा की सुचिता के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन परीक्षा केंद्र का निर्धारण करने में जुटा हुआ है। परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती के लिए सूची तैयार की जा रही है। भारतीय रेलवे स्तर पर 90 हजार पदों के लिए लगभग डेढ़ करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की परीक्षा दूसरे जोन में होगी। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए रेल मंत्रालय परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचलन भी कर सकता है। पिछले माह जुलाई में सहायक लोको पायलटों और तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित क्रमवार परीक्षा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे रूट से दो स्पेशल गाड़ियां चलाई गई थीं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी चल रही है। जल्द ही परीक्षा शेड्यूल और सेंटर्स की सूची भी जारी कर दी जाएगी। --- एनईआर में 3388 पदों पर रखे जाएंगे गैंगमैन, हेल्पर व ट्रैकमैन भारतीय रेल के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे में विभिन्न कोटियों में लगभग 90 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे में ग्रुप डी के 3388 पदों (ट्रैकमैन, गैंगमैन, हेल्पर, पोर्टर, प्वाइंट्समैन, गेटमैन और केबिनमैन) पर भर्ती के लिए परीक्षा होनी है। इसके अलावा सहायक लोको पायलट के 1234 तथा तकनीशियन के 354 सहित कुल 4976 पद पर भर्ती होनी है। इसकी परीक्षा हो चुकी है।