Gorakhpur Tourism: गोरखनाथ मंदिर पर्यटकों में लोकप्रिय, रामगढ़ताल दूसरी पसंद
गोरखपुर पर्यटन की बात करें तो सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर का नाम आता है। यह मंदिर पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इसके अलावा रामगढ़ताल भी पर्यटकों को खूब पसंद आता है। गोरखपुर में कई और भी पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इस लेख में हम आपको गोरखपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
डॉ. राकेश राय , जागरण गोरखपुर। बीते कुछ वर्षों के दौरान शहर में दर्जनों पर्यटन स्थल विकसित होने के बाद भी पहले की तरह ही पर्यटकों की पहली पसंद गोरखनाथ मंदिर है। पर्यटन स्थल के रूप में सर्वाधिक लोकप्रियता आज भी गोरखनाथ मंदिर को ही प्राप्त है। गोरखपुर का मरीन ड्राइव यानी रामगढ़ताल क्षेत्र गोरक्ष नगरी में पर्यटन के लिए आने वाले लोगों की दूसरी पसंद है।
यह निष्कर्ष सामने आया है दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की एक शोधार्थी अंजलि शुक्ला के अध्ययन में। विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंकित सिंह के मार्गदर्शन में किए गए अध्ययन में अंजलि ने पाया है कि शहर का पर्यटन परिदृश्य अत्यंत गतिशील है। एतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल यहां आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद हैं।
फोटो- गोरखनाथ मंदिरडॉ. अंकित ने बताया कि शोधार्थी ने शहर की पर्यटन छवि और उसके सांस्कृतिक एवं एतिहासिक धरोहरों के प्रति पर्यटकों की बदलती रुचि का विश्लेषण किया है। इसके लिए उसने गोरखनाथ मंदिर, गीताप्रेस, आरोग्य मंदिर, रामगढ़ ताल, चिड़ियाघर, बुढ़िया माता मंदिर सहित दर्जन भर पर्यटन स्थलों पर प्रश्नावली वितरित की।
प्रश्नावली के जरिये कुल 283 पर्यटकों से पर्यटन स्थलों के प्रति आकर्षण को लेकर जानकारी प्राप्त की। इनमें 55 प्रतिशत पर्यटकों ने अपनी पहली पसंद गोरखनाथ मंदिर को बताया है। रामगढ़ क्षेत्र 19 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद है, जिसमें 80 प्रतिशत युवा हैं। सर्वे में गीताप्रेस तीसरे स्थान पर है, उसे 11 पर्यटकों ने अपनी पहली पसंद बताया है।
फोटो- रामगढ़ तालअन्य आकर्षण स्थलों में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान और बुढ़िया माता मंदिर के प्रति पर्यटकों आकर्षण मध्यम स्तर का है, जबकि आरोग्य मंदिर जैसे स्थलों की अपील सीमित है। डॉ. अंकित ने बताया कि इन निष्कर्षों से पता चलता है कि शहर अपने एतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों का पर्यटन की दृष्टि से प्रभावी उपयोग कर रहा है।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंकित सिंह और अंजलि। जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।