Gorakhpur News: किसान को पता ही नहीं बैंक ने जालसाज को दे दिया लोन, खतौनी निकालने पर खुला राज
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान के साथ ठगी हो गई है और उसे इसका पता भी नहीं चला। जालसाजों ने मिर्जापुर निवासी रामा प्रसाद पांडेय के खेत पर ऋण लेकर उन्हें कर्जदार बना दिया है। इसका खुलासा तब हुआ जब उन्होंने किसान क्रेडिट बनाने के लिए आवेदन किया।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खोराबार क्षेत्र में जालसाजों ने मिर्जापुर निवासी रामा प्रसाद पांडेय के खेत पर ऋण लेकर उन्हें कर्जदार बना दिया है। पीड़ित जब क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक गए तो पता चला कि ऋण लिया गया है। जमा नहीं होने से बंधक रखे गए खेत की बंक नीलामी करने वाली है। पीड़ित ने एसपी सिटी से मिलकर प्रार्थना पद्ध दी। एसपी सिटी ने सीओ कैंट अंशिका वर्मा को इसकी जांच सौंपी है।
रामा प्रसाद पांडेय ने एसपी को बताया कि गांव में उनकी एक जमीन है। जिसपर वह काबिज भी हैं और खेती भी कर रहे हैं। अब उन्हें खेती किसानी के लिए रुपयों की जरूरत थी तो वह बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए गए। तब बैंक ने खतौनी की मांग की।
खतौनी निकालने पर पता चला कि गांव के ही एक दबंग ने बैंक आफ बड़ौदा से उनकी ही जमीन पर कर्ज ले लिया है। अब पीड़ित इस बात से परेशान है कि आखिर बैंक ने किस आधार पर ऋण दिया है।इसे भी पढ़ें-अपनी जान का खतरा बताने वाले भाजपा विधायक फतेह बहादुर बोले, योगी ही हमारे नेता, पूरा है भरोसा
पीड़ित ने एसपी से पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सीओ कैंट को जांच सौंपी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में खोराबार टाउनशिप से बेघर हुए लोगों मिली बड़ी राहत, अब GDA देगा फ्लैट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।