Move to Jagran APP

Holi 2024: गोरखपुर में होली के हुड़दंग से त्‍योहार का मजा हुआ किरकिरा, जमकर हुई मारपीट

Gorakhpur News गोरखपुर में कैंपियरगंज के रामकोला गांव के टोला बेलमा में नशे में मनबढ़ों ने रामकेश उनके पुत्र सुनील और पत्नी चंदा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के पहुंचने पर वह फरार हो गए। स्वजन और ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने रामकेश व सुनील को मेडिकल कालेज भेज दिया।

By Jitendra Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Tue, 26 Mar 2024 07:35 AM (IST)
Hero Image
Gorakhpur News गोरखपुर में जमकर खेले गई होली।
जागरण संवाददाता, कैंपियरगंज। होली के हुड़दंग में कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में पांच अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रामकोला के बेलमा गांव के पिता-पुत्र का उपचार बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

कैंपियरगंज के रामकोला गांव के टोला बेलमा में नशे में मनबढ़ों ने रामकेश, उनके पुत्र सुनील और पत्नी चंदा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के पहुंचने पर वह फरार हो गए। स्वजन और ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सीएचसी ले जाया गया।

जहां चिकित्सकों ने रामकेश व सुनील को मेडिकल कालेज भेज दिया। इसी क्रम में अन्य जगहों पर हुए विवाद में ठाकुरनगर के छट्ठू प्रसाद, सोनाटीकर के जितेन्द्र, किसमती देवी, जगदीशपुर के कन्हैयालाल, भारीबैसी के लक्ष्मीना, भवनपुरवा के पप्पू जायसवाल और विकास घायल हो गए। सभी को सीएचसी लाया गया। उधर, जानकारी होने के बाद कैंपियरगंज थाना पुलिस आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई में जुटी है।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में होली पर मचाया हुड़दंग तो सलाखों के पीछे छूटेगा रंग

घर में घुसकर मनबढ़ ने महिला से की अभद्रता

 सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में तहरीर देकर युवक पर अभद्रता का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि वह घर के बरामदे में बैठकर बात कर रही थी। इसी बीच आरोपित पहुंचा और वीडियों बनाने का आरोप लगाते हुए हाथ पकड़कर मोड़ दिया और गाली देने लगा।

इसके बाद छेड़खानी करने की कोशिश की। कपड़ा अस्त-व्यस्त हो गया। शोर सुनकर बेटी बचाव में आई तो युवक ने उसे भी गाली दी और उसका दुपट्टा खिंचकर पीटने लगा। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़ें-इस बार होली पर बंद नहीं होगा बैंक, RBI के इस आदेश से कर्मियों का फीका हुआ त्‍योहार

मारपीट कर मोबाइल छिनने का आरोप

चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सरैया निवासी दुर्गेश कुमार गौंड ने तहरीर देकर मोबाइल छिनने का आरोप लगाया है। दुर्गेश ने बताया कि सोमवार की शाम को वह ब्लाक रोड से सामान खरीद कर घर जा रहा था। इसी बीच गांव का एक युवक साथियों के साथ पहुंचा और रंजिश में मारपीट कर घायल कर दिया। ईंट से नाक पर मारने के बाद हाथ से मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। तहरीर के आधार पर चौरी चौरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सार्वजनिक नाली पाटने पर मुकदमा दर्ज

स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार को सार्वजनिक नाली पाटने वाले तुफानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने यह कार्रवाई लेखपाल सुनील यादव की रिपोर्ट और तहरीर पर की। लेखपाल ने तहरीर में बताया कि आरोपित युवक ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। सरकारी नाली में मिट्टी भरकर उसे क्षति पहुंचाई। पुलिस केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।