Fire in Gorakhpur: काम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्थित मोबाइल की तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार रात को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की रात में शार्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में आग लग गई। आग बढ़ने पर बगल में स्थित मोबाइल की दो अन्य दुकान भी आग की चपेट में आ गई। अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। रेतीचौक स्थित आर्यन काम्प्लेक्स में शुक्रवार की रात शार्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में आग लग गई। आग बढ़ने पर बगल में स्थित मोबाइल की दो अन्य दुकान भी आग की चपेट में आ गई।अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने और उसमें हुए नुकसान का आकलन कर रही है।
रात करीब 9:45 बजे काम्पलेक्स के बेसमेंट में स्थित बबलू साहनी के वेल्ट पावर मोबाइल दुकान में आग लग गई।दुकान बंद थी, बाहर से ताला लगा था, इसलिए किसी को भी कुछ पता नहीं चला। देखते ही देखते बेसमेंट की दो और बंद दुकानें सैफ मोबाइल और केजीएम मोबाइल भी आग की चपेट में आ गई।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर AIIMS की इमरजेंसी में बवाल, जूनियर डॉक्टर और तीमारदार भिड़े, दो डॉक्टर घायल, धरने पर बैठे
काम्पलेक्स के बेसमेंट से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस के साथ ही कंट्रोल रूम को दी। दमकल की तीन गाड़ियों के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की वजह से पूरे काम्लेक्स में धुआं भर गया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने के वजह की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में आगरा-लखनऊ के आसपास के जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।