Fire in Gorakhpur: एक चिंगारी ने मेहनत पर फेरा पानी, आंखों के सामने जलती फसल को देखते रहे किसान, पलभर में सब हो गया खाक
Fire in Gorakhpur कैंपियरगंज के रिगौली के कटवा टोले पर दोपहर 12 बजे बिजली के ढीले तारों के टकराने हुई शार्ट सर्किट से आठ किसानों का पांच एकड़ गेहूं की फसल जल गई। सूचना पर करमैनी चौकी पुलिस और ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ऐसी ही कई घटनाएं गोरखपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Fire in Gorakhpur खेत में फसल तैयार होते ही आग लगने की घटनाएं भी तेज हो गई हैं। सोमवार को कैंपियरगंज, बांसगांव, उरुवा और बड़हलगंज क्षेत्र में आग से करीब 15 एकड़ गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई।
स्थानीय पुलिस किसानों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि खेत में झूल रहे तार तेज हवा से आपस में टकरा रहे हैं और शार्ट सर्किट से उनके चार माह की मेहनत जल जा रही है।
करमैनीघाट संवाददाता के अनुसार कैंपियरगंज के रिगौली के कटवा टोले पर दोपहर 12 बजे बिजली के ढीले तारों के टकराने हुई शार्ट सर्किट से आठ किसानों का पांच एकड़ गेहूं की फसल जल गई। सूचना पर करमैनी चौकी पुलिस और ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
डेरवा संवाददाता के अनुसार बड़हलगंज के दौनाडीह के तुलसीपुर टोले पर खेत के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार के शार्ट सर्किट से जगदीश निषाद व मिश्री यादव की करीब एक बीघा फसल जल गई। ग्रामीणों की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया।
इसे भी पढ़ें- औसत से ठंडा रहा मार्च, अप्रैल में सताएगी गर्मी; 10 दिन रहेगा हॉट डे
बांसगांव संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के डड़वा मनोहर में आग लगने से दुलारे, रविन्द्र, संत, गिरिजेश, रामसेवक समेत एक दर्जन किसानों की पांच एकड़ से अधिक फसल जल गई। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानीपुर संवाददाता के अनुसार गोला क्षेत्र के जगदीशपुर में सुबह 10:30 बजे 11000 बोल्ट के तार से निकली चिंगारी से अजय यादव, फागू, शरीफ साई की एक बीघा गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों ने पानी के बर्तन से फसल को आग वाले दायरे से अलग किया।इसे भी पढ़ें- चित्रकूट में डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, पांच की मौत, मचा हड़कंप
उरुवा संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के राईपुर छीबर चक में सुबह 11 बजे शाट सर्किट से लगी आग से करीब सात एकड़ फसल जल गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी दमकल, पुलिस और विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। आग से विनय यादव का डेढ़ बीघा, किशुनदेव सिंह का 12 बीघा, जगरनाथ, विश्वकुमार, सुदर्शन का एक-एक बीघा, इंद्रासन, बटोही, नेवास का दो-दो बीघा समेत अन्य किसानों की फसलें जल गई।
तीसरी बार हुई घटना, आंखे मूंदे बैठा बिजली निगमकैंपियरगंज के रिगौली गांव के अखिलेश पांडेय, जयप्रकाश, प्रहलाद समेत दर्जनों किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव में तीसरी बार आग लगने की घटना हुई है। खेत में झूल रहे तारों को सही करने के लिए कई बार बिजली निगम से शिकायत की गई लेकिन वह आंखे मूंदे बैठा है। बीते पांच वर्ष में तीसरी बार आग लगने से गेहूं की फसल जल गई है। इसी तरह का आरोप अन्य गांव के ग्रामीणों ने भी बिजली निगम पर लगाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।