गोरखपुर में बुलेट राजाओं पर पुलिस ने कसी नकेल, एक गलती और सीज हो जा रही गाड़ी
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की अगुवाई में कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र ने जिलाधिकारी आवास के पास अभियान चलाया। इस दौरान एक युवक बुलेट लेकर घुमने निकला और साइलेंसर से तेज आवाज में गोली और आग छोड़ते हुए उधर से गुजर रहा था। अचानक पुलिस को देखकर वह गाड़ी लेकर भागने लगा। अभियान में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और गाड़ी सीज कर दी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कैंट पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर बुलेट के साइलेंसर से आग निकालने वालों को दबोचा। इनकी गाड़ियों को सीज कर कार्रवाई की। अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक बुलेट के साइलेंसरों की जांच की गई। आठ मार्च को भी पुलिस 18 बुलेट को सीज किया था।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की अगुवाई में कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र ने जिलाधिकारी आवास के पास अभियान चलाया। इस दौरान देवरिया से एक बारात आई थी। उसमें शामिल होने के लिए वाराणसी से आया एक युवक बुलेट लेकर घुमने निकला और साइलेंसर से तेज आवाज में गोली और आग छोड़ते हुए उधर से गुजर रहा था।
अचानक पुलिस को देखकर वह गाड़ी लेकर भागने लगा। अभियान में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और गाड़ी सीज कर दी। हालांकि युवक बाहर से आने की दुहाई देता रहा व दूसरे की गाड़ी बताता रहा। इसी क्रम में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक की बुलेट भी पुलिस ने पकड़ा।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह बुलेट गांव से लाए हैं, जानकारी नहीं है कि साइलेंसर माडिफाइड है कि नहीं। पुलिस ने रविवार तक की मोहलत देते हुए उन्हें छोड़ दिया। एक बाइक राइडर भी पुलिस की चपेट में आ गया। वह तेज रफ्तार में माडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट लेकर जा रहा था।
पकड़े जाने के बाद उसने कंपनी से मिलने का हवाला दिया। इसी दौरान उसी तरह की एक और बुलेट वहां आ गई, जिसका साइलेंसर नार्मल था और कंपनी से लगा हुआ मिला था। पुलिस ने राइडर की बुलेट को भी सीज कर दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि अभियान के दौरान छह बुलेट को सीज किया गया है। कुछ को चेतावनी देकर छोड़ा गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।