गोरखपुर में फिल्मी अंदाज में चलती कार पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचा सवार, पांच पर केस
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां फिल्मी अंदाज में एक कार के ऊपर गोली तड़तड़ा दी गई। गनीमत यह रही कि गोली कार में फंसकर रह गई और चालक सुरक्षित बच गया। घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले में नामजद आरोपियों के घर दबिश दे रही है।
जागरण संवाददाता,सहजनवां। रंजिश में बाइक सवार युवकों ने रविवार की रात गीडा के बरहुआ में कार सवार पर फायरिंग कर दी। आरोप है कि एक गोली कार में फंस गई, जबकि दूसरी पार हो गई। गीडा थाना पुलिस तीन नामजद समेत पांच के विरुद्ध हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
सहजनवां थाना क्षेत्र के केशवाखोर गांव में रहने वाले अमरजीत सिंह ने तहरीर में लिखा है कि रविवार को जरूरी कार्य से तारामंडल गए थे। रात में घर लौटते समय गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ में यादव टोला के पास दो बाइक सवार पांच युवकों ने ओवरटेक की कोशिश करने के साथ ही गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें-नौकरी का झांसा देकर सपा नेता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, नौकर भी शामिल
एक गोली ऊपर से निकल गई जबकि दूसरी बिलकुल पास से निकली। तीसरी गोली कार में फंस गई। इसके बाद हमलावार फरार हो गए। घटना की जानकारी उन्होंने डायल 112 पर फोन कर दी। अमरजीत की तहरीर पर गीडा थाना पुलिस ने रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के गोपालपुर में रहने वाले अतुल शाही, बड़गो के रूद्र शाही व कैंट के बिलंदपुर में रहने वाले धनंजय मिश्रा उर्फ भोलू व दो अज्ञात के विरुद्ध सामान आशय से हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोप की जांच कराई जा रही है।साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें-श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की 780 लाख से बढ़ेगी भव्यता, मालवीय पुल लेगा मूर्तरूप
गीडा पुलिस मान रही पेशबंदीसीसी कैमरा फुटेज व सर्विलांस की मदद से जांच में जुटी गीडा थाना पुलिस पेशबंदी में मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रही है। चर्चा है कि 15 जुलाई को एक पक्ष ने पिपराइच थाने में मारपीट व जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। हकीकत जानने के लिए दोनों मुकदमों के आरोपित व वादी के बारे में छानबीन की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।