Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गोरखपुर से चार मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें कल से चलेंगी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल व रूट

13 से 15 जनवरी तक गोरखपुर से नौतनवा व गोरखपुर से बढ़नी के बीच एक-एक फेरा में मेला स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएंगी। सवारी गाड़ियों की जगह एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने से लोगों को यात्रा के लिए आरक्षित टिकट बुक कराना होगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 12 Jan 2021 12:12 PM (IST)
Hero Image
खिचड़ी मेले के लिए चार स्‍पेशल मेला एक्‍सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। मकर संक्रांति पर्व पर गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। 13 से 15 जनवरी तक गोरखपुर से नौतनवा व गोरखपुर से बढ़नी के बीच एक-एक फेरा में मेला स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएंगी। सवारी गाड़ियों की जगह एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने से लोगों को यात्रा के लिए आरक्षित टिकट बुक कराना होगा। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी।

गोरखपुर से नौतनवां के बीच चलने वाली ट्रेन

05081 गोरखपुर-नौतनवा मेला स्पेशल

13 से 15 जनवरी तक सुबह 07.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नकहा जंगल से 07.14 बजे, मानीराम से 07.22 बजे, पीपीगंज से 07.36 बजे, कैम्पियरगंज से 07.52 बजे, आनन्दनगर से 08.10 बजे तथा लक्ष्मीपुर से 08.37 बजे छूटकर 09.15 बजे नौतनवा पहुंचेगी।

05082 नौतनवा-गोरखपुर मेला स्पेशल

13 से 15 जनवरी तक रात 9.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लक्ष्मीपुर से 09.30 बजे, आनन्दनगर से 10.00 बजे, कैम्पियरगंज से 10.12 बजे, पीपीगंज से 10.26 बजे, मानीराम से 10.40 बजे तथा नकहाजंगल से 10.57 बजे छूटकर 10.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर से बढ़नी के बीच चलने वाली ट्रेन

05083 गोरखपुर- बढ़नी मेला स्पेशल 

13 से 15 जनवरी तक गोरखपुर से पूर्वाह्न 11.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नकहा जंगल से 11.14 बजे, मानीराम से 11.22 बजे, पीपीगंज से 11.36 बजे, कैंपियरगंज से 11.51 बजे, आनंदनगर से 12.20 बजे, बृजमनगंज से 12.34 बजे, उस्का बाजार से 12.45 बजे, सिद्धार्थनगर से 12.57 बजे, चिल्हिया से 13.15 बजे, शोहरतगढ़ से 13.28 बजे तथा परसा से 13.42 बजे छूटकर अपराह्न 14.20 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

05084 बढ़नी-गोरखपुर मेला स्पेशल

13 से 15 जनवरी तक शाम 05.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन परसा से 05.16 बजे, शोहरतगढ़ से 05.29 बजे, चिल्हिया से 05.39 बजे, सिद्धार्थनगर से 05.57 बजे, उस्का बाजार से 06.09 बजे, बृजमनगंज से 06.20 बजे, आनन्दनगर से 06.40 बजे, कैम्पियरगंज से 06.50 बजे, पीपीगंज से 07.08 बजे, मानीराम से 07.30 बजे तथा नकहाजंगल से 07.42 बजे छूटकर रात 08.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर