UP News: शुद्ध प्लस कंपनी के मालिक की डीपी लगाकर भेजा मैसेज, जीएम से 2.70 करोड़ की हो गई जालसाजी
शुद्ध प्लस कंपनी के महाप्रबंधक के साथ हुई 2.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने कंपनी के मालिक की डीपी लगे मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर जीएम को अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। इस मामले में साइबर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शुद्ध प्लस कंपनी के मालिक अमर तुलस्यान के डीपी लगे मोबाइल फोन नंबर से मैसेज भेजकर साइबर अपराधी ने गुरुवार को कंपनी के जीएम (महाप्रबंधक) से अपने खाते में 2.70 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। कुछ देर बाद मालिक से फोन पर बात होने के बाद जीएम को घटना की जानकारी हुई।
उन्होंने साइबर थाने में अज्ञात जालसाज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जांच कर रही टीम ने जालसाज के खाते में ट्रांसफर हुए रुपये में से 45 लाख होल्ड कराया है। शेष के बारे में छानबीन चल रही है।
कंपनी के महाप्रबंधक रमेश कुमार ने तहरीर में लिखा है कि दोपहर में वह कंपनी का काम निपटा रहे थे। इसी बीच अनजान नंबर जिस पर मालिक की डीपी लगी थी से मैसेज आया कि मैं नया नंबर इस्तेमाल कर रहा हूं। तुम्हारे पास खाता नंबर भेज रहा हूं, इसमें तत्काल 2.70 करोड़ रुपये भेजो। एक बार 90 लाख और दूसरी बार में 1.80 करोड़ रुपये आनलाइन बैंकिंग के जरिये दो बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद मालिक से बात होने पर पता चला कि उन्होंने मैसेज ही नहीं किया था। तब जालसाजी की जानकारी हुई।
पुलिस साइबर क्राइम की जांच में जुट गई है। जागरण
इसे भी पढ़ें-PCS (प्री) के लिए 10 किलोमीटर की सीमा के पार भी बनेंगे केंद्र, छात्रों को मिलेगी थोड़ी सहूलियत
एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर थाने की टीम छानबीन कर रही है। दो खाते में रुपये ट्रांसफर हुए हैं, जिसमें 45 लाख रुपये होल्ड करा दिए गए हैं। जालसाजों ने अन्य रुपये जिन खातों में ट्रांसफर किए हैं, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।ट्रेडिंग में फंसाकर 13 वेबसाइट से साइबर अपराधी कर रहे ठगीसाइबर अपराधी इंटरनेट मीडिया एप(वाट्सअप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम) शेयर बाजार में रुपये लगाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। पूरे भारत में 13 वेबसाइट के जरिए जालसाजी हो रही है। आरबीआइ (भारतीय रिजर्व बैंक) ने इसको लेकर अलर्ट जारी करने के साथ ही साइबर थाना पुलिस को पत्र भेजा है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोहरा बढ़ाएगी पुरवा, पारा गिराएगी सर्द पछुआ; पढ़िए IMD की ताजा रिपोर्टआरबीआइ की अलर्ट सूची में जिन फर्जी वेबसाइट का नाम है उसमें रेंजर कैपिटल, टीडीएफएक्स, इनफेक्स, यार्कर एफएक्स, ग्रोलाइन, थिंक मार्केट्स, स्मार्ट प्राप ट्रेडर, फंडनेक्स्ट, वेलट्रेड, फ्रेशफारेक्स, एफएक्स रोड, डीबीजी मार्केट्स और पल्सूनट्रेड का नाम शामिल है।
गोरखपुर जिले में इन फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसमें बैंक मैनेजर व शिक्षक को रुपये दोगुणा करने का झांसा देकर 90 लाख रुपये की ठगी हुई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।