Move to Jagran APP

सावधान! बेरोजगारों को ठगने का जालसाजों ने खोजा नया तरीका, रोजगार मेले के नाम पर बना रहे ठगी का शिकार

Gorakhpur News एमएमएमयूटी में लगे रोजगार मेले में पंजीकृत अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट दिलाने के नाम पर जालसाज फंसा रहे हैं। नगर निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुला रहे और फिर रुपये व मूल अंकपत्र जमा करा रहे हैं। जालसाजों की करतूत सामने आने के बाद डूडा कार्यालय ने पुलिस को इसकी सूचना देकर जांच कराने का अनुरोध किया है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Wed, 01 Nov 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
रोजगार मेले के नाम पर बना रहे ठगी का शिकार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जालसाजी का अब नया तरीका सामने आया है। कुछ जालसाजों की ओर से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 22 अक्टूबर को संपन्न हुए रोजगार मेले में पंजीकृत अभ्यर्थियों को नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर 500 रुपये के साथ मूल प्रमाण पत्र व अंकपत्र जमा कराया जा रहा है। डूडा कार्यालय ने पुलिस को इसकी सूचना देकर जांच कराने का अनुरोध किया है।

ऐसे सामने आया मामला

इस तरह की ठगी का मामला मंगलवार को तब सामने आया, जब शहर की ही दो महिलाएं नगर निगम स्थित डूडा कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने बताया कि पादरी बाजार में प्लेसमेंट सेल का संचालन करने वाली एक कंपनी के कार्यालय में रुपये और प्रमाण पत्र के साथ अंकपत्र जमा कराया जा रहा है।

हरकत में आए परियोजना अधिकारी विकास सिंह ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही सभी से अपील की कि रोजगार मेले में पंजीकृत हुए तथा मेले में न आने वाले अभ्यर्थियों से यदि कोई उनके मूल दस्तावेज जमा कराने की बात करे और रुपये मांगे तो उस कंपनी-कार्यालय की जानकारी तत्काल सेवायोजन, डूडा, नगर निगम कार्यालय या पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें, UP News: जयमाल के स्टेज पर दुल्हन संग असलहा लेकर दिखाया भौकाल, वायरल हुई तस्वीर; अब जाना पड़ेगा जेल

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवास की किश्त के नाम पर भी कुछ जालसाज लाभार्थियों से रुपये मांग रहे हैं। ऐसे में सभी लाभार्थी सतर्क रहें और ऐसे किसी व्यक्ति, संस्था के बहकावे में न आएं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को लखनऊ या दिल्ली मुख्यालय से फोन कर के कोई दस्तावेज नही मांगा जाता है। इसलिए, यदि इस तरह का कोई फोन आता है तो सतर्क रहें और उसे अपने आधार कार्ड, बैंक आदि से जुड़ी कोई भी जानकारी न दें।

कहा कि आवास निर्माण के दौरान डूडा से अधिकृत अवर अभियंता/सर्वेयर की ओर से ही विजिट किया जाता है। समय- समय पर फोन भी किया जाता है। सिर्फ उन्हें ही आवास से जुड़ी जानकारी दें। संदेह होने पर या शिकायत के लिए डूडा पीएमएवाई के हेल्पलाइन नंबर 9451131473 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रत्येक कार्यदिवस पर नगर निगम स्थित डूडा कार्यालय आकर सुबह 10 से 12 बजे के मध्य परियोजना अधिकारी से भी शिकायत की जा सकती है।

यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: नौकायन रोड पर गाड़ी से स्टंट कर रहा था व्यापारी का बेटा, SP सिटी की नजर पड़ी फिर...

क्या कहते हैं अधिकारी

हाल ही में एमएमएमयूटी में हुए रोजगार मेले में पंजीकृत अभ्यर्थियों से कुछ अराजकतत्वों की ओर से नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये और मूल प्रमाण पत्र व अंक पत्र जमा कराने का मामला सामने आया है। जांच कराई जा रही है। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पादरी बाजार में एक कार्यालय का नाम भी सामने आया है। -विकास सिंह, परियोजना अधिकारी, डूडा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।