UP News: चेन लूटने के लिए की दोस्त ने की थी दुकानदार की हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली
गोरखपुर में एक कपड़ा व्यापारी की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कर्ज चुकाने के लिए व्यापारी की चेन लूटने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल चाकू तमंचा कारतूस लूटी गई चेन मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता की गला रेतकर हत्या करने वाले मो. सैफ को चिलुआताल थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार की रात गोपालपुर गांव में फोरलेन बाइपास के पास मुठभेड़ के दौरान बाएं पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया।
पहचान होने के बाद आरोपित शहर छोड़कर भाग रहा था। कर्ज में डूबे होने की वजह से सोने की चेन लूटने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपित के कब्जे से घटना में इस्तेमाल चाकू, 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस, लूटी गई चेन, मोबाइल फोन व घटना में इस्तेेमाल बाइक बरामद हुई।जिला अस्पताल में उपचार के बाद देर शाम आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने शनिवार की दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिलुआताल के नकहा नंबर एक यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता का शव छह नवंबर की सुबह घर से 200 मीटर दूर नाले में मिला था। गला रेतकर उनकी हत्या की गई थी।
मंगलवार की सुबह वह घर से बरगदवा चौराहा स्थित अपने कपड़े की दुकान पर जाने के लिए निकले थे। रात में स्वजन को फोन कर बताया था कि गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले दोस्त के साथ जन्मतिथि की पार्टी में गए हैं। हत्या का मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस की मदद से छानबीन की गई तो पता चला कि मंगलवार की रात में गोरखनाथ के हुमायूंपुर में उत्तरी में रहने वाले मोहम्मद सैफ के साथ अनिल कोतवाली क्षेत्र के होटल में स्थित बार में पार्टी करने गए थे। उसके साथ ही रात में बाइक से निकले थे।
इसे भी पढ़ें-यूपी में दीवाली-छठ के बाद धुंध-प्रदूषण बढ़ा, संगमनगरी की हवा तेजी से हो रही खराब
सीसी कैमरे का फुटेज देखने पर घटनास्थल के पहले भी दोनों एक साथ दिखे। पहचान होने के बाद शुक्रवार की रात में क्राइम ब्रांच व चिलुआताल थाने की पुलिस ने आरोपित की तलाश में छापेमारी शुरू की।देर रात सूचना मिली कि मोहम्मद सैफ गोपालपुर गांव के रास्ते फोरलेन होते हुए शहर से बाहर जा रहा है। थानेदार अतुल श्रीवास्तव ने टीम के साथ घेराबंदी की तो फायरिंग कर भागने लगा।
जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह बाइक लेकर गिर पड़ा। जिला अस्पताल में भर्ती आरोपित से एसपी उत्तरी ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बरगदवा में अनिल के कपड़े की दुकान के पास स्थित मोबाइल शाप में वह काम करता था। छह माह पहले उससे दोस्ती हुई थी।शौक पूरा करने के लिए उसने तीन लाख रुपये से अधिक कर्ज ले लिया था। रुपये देने वाले लोग उसके ऊपर वापस करने का दबाव बना रहे थे। कर्ज चुकाने के लिए उसने अनिल की चेन लूटने की योजना बनाई। मंगलवार की रात में पार्टी देने के बहाने होटल ले गया, जहां दोनों ने बीयर पी। रात में लौटते समय उसने चाकू से गला रेतकर हत्या करने के बाद चेन लूट ली।
पत्नी को करना था छठ व्रत,इसलिए बोला छूटछह सितंबर की सुबह अनिल को अपने ससुराल पड़रौना में छठ मनाने जाना था। उसकी पत्नी जूही अपने बेटे के साथ पहले ही मायके चली गई थी।बार में बीयर पीने की जानकारी स्वजन को होने पर कहीं नाराज न हो जाए इसलिए अनिल ने उन्हें बताया था कि दोस्त के घर जन्मतिथि की पार्टी में आया है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे अनिल ने मां इंद्रावती को फोन पर दावत के बाद घर आने की जानकारी दी थी।
फाइल फोटो- अनिल गुप्ता
इसके बाद पत्नी जूही को फोन कर बताया कि दोस्त के घर जन्मतिथि की पार्टी में आया है। सैफ से उसने पत्नी की फोन पर बात भी कराई थी। इसके बाद मोबाइल फोन बंद हो गया। पुलिस की छानबीन में पता चला कि सैफ ने दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम विवाह किया है। उसकी पत्नी भी अनिल की दुकान पर कपड़ा खरीदने आती थी। इसे भी पढ़ें-लंबे समय तक यौन संबंध से इनकार बन सकता तलाक का आधार : हाई कोर्टतीन दिन पहले खरीदा था चाकूव्यापारी की हत्या करने वाले मोहम्मद सैफ ने तीन दिन पहले हत्या की योजना बनाई थी। दुकान से चाकू खरीदने के बाद अनिल को बताया कि मंगलवार की रात को होटल में पार्टी देगा। हामी भरने पर शाम से ही कई बार उसके पास गया। घर में छठ पूजा होने की जानकारी देने पर बताया कि एक से दो घंटे में बीयर का नशा उतर जाएगा। रात को 12 बजे के बाद घर जाने पर किसी को पता नहीं चलेगा। लौटते समय सुनसान स्थान पर पेशाब करने के बहाने सैफ ने बाइक रोका। अनिल के उतरने पर पीछे से पकड़कर चाकू से गला रेत दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इसके बाद पत्नी जूही को फोन कर बताया कि दोस्त के घर जन्मतिथि की पार्टी में आया है। सैफ से उसने पत्नी की फोन पर बात भी कराई थी। इसके बाद मोबाइल फोन बंद हो गया। पुलिस की छानबीन में पता चला कि सैफ ने दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम विवाह किया है। उसकी पत्नी भी अनिल की दुकान पर कपड़ा खरीदने आती थी। इसे भी पढ़ें-लंबे समय तक यौन संबंध से इनकार बन सकता तलाक का आधार : हाई कोर्टतीन दिन पहले खरीदा था चाकूव्यापारी की हत्या करने वाले मोहम्मद सैफ ने तीन दिन पहले हत्या की योजना बनाई थी। दुकान से चाकू खरीदने के बाद अनिल को बताया कि मंगलवार की रात को होटल में पार्टी देगा। हामी भरने पर शाम से ही कई बार उसके पास गया। घर में छठ पूजा होने की जानकारी देने पर बताया कि एक से दो घंटे में बीयर का नशा उतर जाएगा। रात को 12 बजे के बाद घर जाने पर किसी को पता नहीं चलेगा। लौटते समय सुनसान स्थान पर पेशाब करने के बहाने सैफ ने बाइक रोका। अनिल के उतरने पर पीछे से पकड़कर चाकू से गला रेत दिया।