Photography प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को GDA उपाध्यक्ष ने किया सम्मानित, बढ़ाया हौसला
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मिलिंद प्रथम स्थान पर तो फरमान दूसरे स्थान पर आए। सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 03:58 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर चिड़ियाघर (Gorakhpur Zoo) में आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता (Photography Competition) में मिलिंद शर्मा प्रथम व फरमान दूसरे स्थान पर रहे। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने सम्मानित किया।
सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सागुरुवार को चिड़ियाघर में क्लीकर्स (Clerks) द्वारा आयोजित 'आन द स्पाट' फोटोग्राफी प्रतियोगिता शहर के 100 से अधिक शौकिया व प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने प्रतिभाग किया। उन्होंने अलग- अलग जानवरों की जीवंत तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कीं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों ने फोटोग्राफी के जरिये वन्यजीवों के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे मिलिंद शर्मा, द्वितीय स्थान पर रहे फरमान व तृतीय स्थान पर रहे अंशुमान मिश्रा को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सम्मानित किया। 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
देश दुनिया में खूब पसंद की जाती हैं अच्छी तस्वीरें
इस अवसर पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि फोटोग्राफर अपने कौशल और प्रतिभा से शहर को देश दुनिया में उस बुलंदी पर पहुंचा सकते हैं जो कोई और नहीं कर सकता है। अच्छी तस्वीरें देश दुनिया में खूब पसंद की जाती हैं।
करियर बनाने का अच्छा विकल्प है फोटोग्राफीविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं रिचा सिंह ने फोटोग्राफी को एक करियर विकल्प के रूप में उभरता हुआ अवसर बताया। उन्होंने कहा कि आज का दौर विजुअल का है। फोटोग्राफी व शॉर्ट वीडियो के माध्यम से लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं और अपना करियर बना रहे हैं।
इन लोगों ने भी बढ़ाया फोटोग्राफरों का हौसलाललित कला व संगीत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर गौरी शंकर चौहान ने फोटोग्राफर की प्रतिभाओं को देखकर उनके उज्ज्वल भविष्य के विषय में बताया। इस अवसर पर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डा. योगेश प्रताप सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडेय मणि त्रिपाठी, जगदंबा त्रिपाठी, सिद्धार्थ त्रिपाठी राहुल विशाल मिश्रा, अभिषेक पांडेय, कनक हरि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक संगम दुबे ने सभी के प्रति आभार जताया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।