Gorakhpur News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली युवती से दुष्कर्म, चाचा-भतीजे पर केस
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने चाचा-भतीजे पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। आरोप के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मदद के बहाने युवती के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर केस की छानबीन शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मेडिकल कालेज में पूर्व में कार्यरत बिल्डर्स कंपनी के प्राइवेट इंजीनियर ने युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। दो वर्ष पहले बीआरडी मेडिकल कालेज में पर्ची कटवाने के दौरान युवती और इंजीनियर युवक की मुलाकात हुई थी।
बातचीत होने पर शादी की बात करते हुए उसने कई बार संबंध बनाए। दो बार गर्भवती होने पर युवक अपने चाचा की मदद से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर मारपीट कर युवक ने भगा दिया।
पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय पहुंचकर की। एसपी के निर्देश पर गुलरिहा पुलिस ने बिहार गोपालगंज के सकिन रामपुर निवासी संजीव कुमार दूबे और उसके चाचा विनय कुमार दुबे के विरुद्ध दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और गर्भपात का केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें-एमटीएस-हवलदार भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए कल अंतिम मौका, जल्दी करें आवेदन
कुशीनगर जिले के कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने तहरीर में बताया कि वह गोरखपुर के एक हास्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। वर्ष 2022 में वह एक रिश्तेदार को दिखाने के लिए मेडिकल कालेज गई थी।
ओपीडी की पर्ची काउंटर पर भीड़ होने से आरोपित ने उसकी मदद की थी। उस समय वह एक बिल्डर कंपनी में प्राइवेट इंजीनियर के रूप में काम करता था। मदद करने के बाद दोनों के बीच में जान पहचान हो गई। बातचीत के दौरान मामला शादी तह पहुंच गया। दोनों परिवार एक दूसरे से मिलकर शादी के लिए मान गए।
इसके बाद आरोपित उसे मेडिकल कालेज के अंदर फार्मेसी कालेज के पास निर्माणाधीन कमरे में मिलने के लिए बुलाने लगा। एक दो बार जाने के बाद उसने शादी की बात करते हुए संबंध बनाया और भेज दिया। दो वर्ष तक वह लगातार निर्माणाधीन कमरे में बुलाता रहा और संबंध बनाता रहा।
इसे भी पढ़ें- चार वर्ष पहले सुनवाई योग्य न मान खारिज हुआ था वाद, अब मिली विजय
इस दौरान दो बार वह गर्भवती भी हुई। जानकारी होने पर आरोपित ने अपने चाचा की मदद से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। दो जून, 2024 को दोपहर एक बजे आरोपित ने उसे निर्माणाधीन मकान में ले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर मारा पीटा। इसके बाद संबंध बनाकर वहां से भगा दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।