Move to Jagran APP

Gorakhpur News: स्कूल के लिए निकली थी बिटिया, रहस्यमय परिस्थितियों में गायब, एक बेटा पिता की डांट से छोड़ गया घर

गोरखपुर के पीपीगंज में एक छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी। खोजबीन के बाद स्वजन ने रविवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर घोलहवा के रहने वाले रविन्द्र नाथ ने फोन पर पुत्र अभय कुमार को डांटा तो वह घर छोड़कर चला गया।

By Jitendra Pandey Edited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 22 Jan 2024 02:41 PM (IST)
Hero Image
Gorakhpur News: स्कूल के लिए निकली थी बिटिया, रहस्यमय परिस्थितियों में गायब
जागरण संवाददाता, पीपीगंज। क्षेत्र के एक गांव की दसवीं की छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली और रहस्यमय परिस्तिथियों में गायब हो गई। खोजबीन के बाद स्वजन ने रविवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

वार्ड नंबर 16 के रहने वाले विजेन्द्र चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री दसवीं कक्षा में पढ़ती है। देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर उसके स्कूल जाकर पता किया गया तो शिक्षकों ने बताया कि वह नहीं आई थी।

इसी क्रम में क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को पड़ोस के रिश्तेदार ने 20 हजार रुपये नकद और दो लाख के जेवर के साथ भगा ले गया। जानकारी होने पर किशारी के पिता ने महराजगंज के फरेंद्रा क्षेत्र के रहने वाले आशीष कुमार और रोहित कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कराया।

पिता ने डांटा तो घर छोड़कर चला गया बेटा

घोलहवा के रहने वाले रविन्द्र नाथ ने फोन पर पुत्र अभय कुमार को डांटा तो वह घर छोड़कर चला गया। खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो मां सुचिता देवी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस गुमसुदगी का केस दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।