Move to Jagran APP

नौकायन पर भिड़ी रील बना रही लड़कियां, एक-दूसरे पर चलाएं लात-घूंसे; VIDEO वायरल

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नौकायन पर रील बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करने की बात को लेकर हुए विवाद में तीन लड़कियां आपस में भिड़ गईं। पुलिस लड़कियों के साथ ही उनके एक साथी को गाड़ी समेत थाने ले आई। नाबालिग होने पर लड़कियों को घर भेज दिया और स्‍कूटी सीज कर दिया।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 02 Aug 2024 11:05 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर के नौकायन पर रील बनाने को लेकर लड़कियां आपस में भ‍िड़ गईं। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नौकायन पर बुधवार की रात रील बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करने की बात को लेकर हुए विवाद में तीन लड़कियां आपस में भिड़ गईं। कहासुनी के बाद इनके बीच मारपीट जमकर मारपीट हुई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के साथ ही इसकी जानकारी रामगढ़ताल थाना पुलिस को दी।

पुलिस लड़कियों के साथ ही उनके एक साथी को गाड़ी समेत थाने ले आई। लड़कियों के नाबालिग होने पर उन्हें घर भेजने के साथ ही एक स्कूटी व दो बाइक को सीज कर दिया। हिरासत में लिए गए साथी का पुलिस ने गुरुवार की सुबह शांतिभंग की आशंका में चालान किया।

बिहार राज्य की रहने वाली तीनों लड़कियां पैडलेगंज व पादरी बाजार में किराए पर कमरा लेकर रहने के साथ ही रील बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करती हैं। सभी आपस में पहले से परिचित भी हैं। बुधवार की रात आठ बजे पादरी बाजार में रहने वाले अपने साथी आशीष चौहान के साथ तीनों स्कूटी व दो बाइक से नौकायन पहुंची।

इसे भी पढ़ें-एमटीएस-हवलदार भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए कल अंतिम मौका, जल्‍दी करें आवेदन

रील बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करने की बात को लेकर तीनों लड़कियों में पहले कहासुनी फिर मारपीट शुरू हो गई। 20 मिनट तक तीनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने के साथ ही बाल पकड़कर खींचती रहीं। राहगीरों ने मारपीट का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के साथ ही घटना की जानकारी रामगढ़ताल थाना पुलिस को दी।

इसे भी पढ़ें- चार वर्ष पहले सुनवाई योग्य न मान खारिज हुआ था वाद, अब मिली विजय

प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल चितवन कुमार ने बताया कि साथ में आए युवक का शांति भंग में चालान किया गया है। तीनों लड़कियों की उम्र 18 वर्ष से कम होने की वजह से उन्हें घर भेज दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।