Gorakhpur News: असली देकर लिया गोल्ड लोन, बैंक में नकली हो गया सोना, मचा हड़कंप
11 मई 2022 को बड़हलगंज एक्सिस बैंक में 10 नग 392.5 ग्राम सोने का जेवर देकर 12.19 लाख रुपये गोल्ड लोन लिया था। दो वर्ष बाद नवीनीकरण के लिए बुलाने पर वह बैंक पहुंचे। इसके बाद बैंककर्मी व कैशियर जब उनके सामने जेवर वाला पैकेट खोले तो उसमें उनका जेवर नहीं मिला। पैकेट में सोने का 35 नग 436 ग्राम जेवर रखा मिला और वह नकली था।
जागरण संवाददाता, बड़हलगंज। कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक में चौतीसा निवासी बृजेश शाही द्वारा गोल्ड लोन के दौरान बैंक में रखा सोना बदले जाने को लेकर धोखाधड़ी की शिकायत की है।
बृजेश ने दो वर्ष पहले 12.19 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया था। बैंक कर्मियों द्वारा बुलाए जाने पर वह गुरुवार को नवीनीकरण के लिए गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक और बड़हलगंज कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर की है।
इसे भी पढ़ें- लारेंस विश्वनोई ग्रुप के सदस्य को हरियाणा एसटीएफ ने दबोचा, एक साल से थी तलाश, हथियारों का करता था सौदा
बृजेश शाही ने प्रबंधक को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि 11 मई, 2022 को बड़हलगंज एक्सिस बैंक में 10 नग 392.5 ग्राम सोने का जेवर देकर 12.19 लाख रुपये गोल्ड लोन लिया था। दो वर्ष बाद नवीनीकरण के लिए बुलाने पर वह बैंक पहुंचे।
इसके बाद बैंककर्मी व कैशियर जब उनके सामने जेवर वाला पैकेट खोले तो उसमें उनका जेवर नहीं मिला। पैकेट में सोने का 35 नग, 436 ग्राम जेवर रखा मिला और वह नकली था। बृजेश ने आरोप लगाया है कि बैंक द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, विरोध के बीच ढहाया गया मकान, मची खलबली
इस संबंध में एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अनूप कुमार ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है। अधिकारियों द्वारा टीम भेजकर जांच करने की बात कही गई है। वहीं सीओ गोला रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है। बड़हलगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।