गोल्डेन जुबली समारोह: 50 साल बाद मिलेंगे BRD मेडिकल कॉलेज के 1973 बैच के छात्र, देश-विदेश से आएंगे डॉक्टर
गोल्डेन जुबली समारोह में चार नवंबर को देश- विदेश से डॉक्टर आएंगे। वे मेडिकल कालेज का भ्रमण करेंगे। इसके लिए ‘गोल्डेन जुबली सेलिब्रेशन 1973 बैच’ नाम से सोसाइटी का पंजीकरण करा लिया गया है। समारोह में शामिल होने के इच्छुक डाक्टर खाते में शुल्क भेजेंगे। लगभग 55 लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है उनके शुल्क भी आ गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 05 Oct 2023 03:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज के 1973 बैच के छात्रों का गोल्डेन जुबली समारोह चार नवंबर को होटल रेडिएंट रिजार्ट गुलरिहा में आयोजित किया जाएगा। इसमें विदेश से भी डाक्टर आएंगे। 50 वर्ष बाद छात्र एक-दूसरे से मिलेंगे। तैयारी शुरू हो गई है। बैच के सभी छात्रों को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। अन्य बैच के छात्र भी समारोह में शामिल हो सकते हैं।
55 लोगों ने करा लिया है पंजीकरण
समारोह के लिए ‘गोल्डेन जुबली सेलिब्रेशन 1973 बैच’ नाम से सोसाइटी का पंजीकरण करा लिया गया है। उसका बैंक खाता भी खोल दिया गया है। समारोह में शामिल होने के इच्छुक डाक्टर इसी खाते में शुल्क भेजेंगे। लगभग 55 लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है, उनके शुल्क भी आ गए हैं। दंपती के लिए 17 हजार, अकेले के लिए 12 हजार रुपये शुल्क तय किए गए हैं। अन्य बैच के छात्रों के लिए रकम काफी कम कर दी गई है। दंपती के लिए 4500 और अकेले के लिए तीन हजार रुपये शुल्क रखा गया है। आयोजन गोरखपुर में रह रहे डाक्टर कर रहे हैं।
समारोह की शुरुआत दिन में 12 बजे से होगा, उस बैच के छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक ही मुख्य अतिथि होंगे। सभी को दिन में तीन से पांच बजे तक बीआरडी मेडिकल कालेज का भ्रमण कराया जाएगा।
शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
1973 बैच के छात्रों को पढ़ाने वाले 12 शिक्षक अभी जीवित हैं। उन्हें भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। जिनके मार्गदर्शन में छात्रों ने शिक्षा हासिल की, उन शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
समारोह के समन्वयक बोले
गोल्डेन जुबली समारोह समन्वयक डा. केपी कुशवाहा ने कहा कि तैयारी पूरे उत्साह के साथ चल रही है। गोरखपुर में 1973 बैच के 16 छात्र हैं। इनमें से पांच बीमार चल रहे हैं। 11 पूरी तरह सक्रिय हैं। पूरा आयोजन उन्हीं छात्रों द्वारा किया जा रहा है। सभी भरपूर सहयोग कर रहे हैं।अमेरिका से आएंगे डाक्टर
1973 बैच के दो डाक्टर विदेश में रहते हैं। इनमें से एक डा. विनोद गोयल अमेरिका में नेफ्रोलाजिस्ट हैं। उन्होंने अपना पंजीकरण करा लिया है। वह समारोह में भाग लेंगे। दूसरे डा. जेपी सिंह न्यूयार्क में कार्डियोलाजिस्ट हैं। उनसे अभी बात नहीं हो पाई है। इस बैच में 94 छात्र थे। इनमें से 14 की मृत्यु हो गई है। पांच बीमार चल रहे हैं। इस वजह से ये छात्र शामिल नहीं हो सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।