खुशखबरी! गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई समेत इन चार शहरों के लिए शुरू होने जा रही नई उड़ानें; टिकटों की बुकिंग जल्द
गोरखपुर में हवाई सेवा से जुड़ी अच्छी खबर! हालांकि वर्तमान में गोरखपुर से इंडिगो व एलायंस एयर के छह विमान दिल्ली मुंबई हैदराबाद व कोलकाता की उड़ान भरते हैं। स्पाइस जेट ने फरवरी 2024 में गोरखपुर से दिल्ली व मुंबई के लिए होने वाली उड़ान को बंद कर दिया। कुछ दिन बाद कर्मचारियों को दूसरे एयरपोर्ट पर शिफ्ट कर कार्यालय भी खाली कर दिया।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। News Flights Starts From Gorakhpur: हवाई सेवा से जुड़ी अच्छी खबर है। जून में गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए नई उड़ान शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट अथारिटी ने आकासा एयर के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। शेड्यूल जारी होने के बाद जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
वर्तमान में गोरखपुर से इंडिगो व एलायंस एयर के छह विमान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद व कोलकाता की उड़ान भरते हैं। स्पाइस जेट ने फरवरी 2024 में गोरखपुर से दिल्ली व मुंबई के लिए होने वाली उड़ान को बंद कर दिया। कुछ दिन बाद कर्मचारियों को दूसरे एयरपोर्ट पर शिफ्ट कर कार्यालय भी खाली कर दिया।
इसके बाद आकासा एयरलाइन ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद व बेंगलुरु की उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव एयरपोर्ट के अधिकारियों को दिया था। सहमति मिलने के बाद एयरलाइन के अधिकारियों ने गोरखपुर पहुंचकर व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही कार्यालय खोलने के जगह देख ली थी।
दो दिन पहले एयरपोर्ट अथारिटी ने आकासा एयरलाइन को गोरखपुर से उड़ान शुरू करने की मंजूरी दे दी। उड़ान का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर ने बताया कि जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Summer special trains: पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किया शेड्यूल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।