Ramgarh Tal: आज नौकायन पर होगा 'सुरीली शाम' का आयोजन, फ्री में मिलेगी एंट्री
एयरफोर्स द्वारा जीडीए के सहयोग से आज शाम छह बजे से सुरीली शाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आम लोगों को फ्री में प्रवेश दिया जाएगा। इस सांस्कृतिक संध्या में शामिल होकर खूबसूरत शाम का हिस्सा बन सकते हैं।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 12:01 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल रामगढ़ताल (Ramgaryh Tal) के किनारे नौकायन पर एयरफोर्स सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेगा। इस दौरान आम लोगों को फ्री में एंट्री मिलेगी। खूबसूरत शाम का लुत्फ उठाने के लिए आम जन शाम छह बजे नौकायन पर पहुंचें और आनंद उठाएं। जीडीए के उपाध्यक्ष ने लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) के साथ मिलकर एयरफोर्स (Air Force) द्वारा आज शाम को 'सुरीली शाम' नाम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में आम लोग भी शामिल हो सकेंगे।
आम लोग भी कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिलआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जीडीए (GDA) द्वारा नौकायन पर राष्ट्रगान व राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गान का आयोजन किया गया था। इस प्रयास को खूब सराहा गया है। इस कार्यक्रम में एयरफोर्स का बैंड प्रस्तुतीकरण देगा। कार्यक्रम को लेकर एयरफोर्स के अधिकारी ने जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह से बात की थी। जीडीए उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नौकायन को सजाने का निर्देश दे दिया है। जीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में जरूर शामिल हों।
इसे भी पढ़ें- बिस्किट खाकर मुंह से धुंआ निकालना हो सकता है खतरनाक, खाद्य विभाग की टीम ने नौकायन पर जांची दुकानेंनिश्शुल्क है प्रवेश
एयरफोर्स स्टेशन गोरखपुर के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर वेंकटेश प्रभु एस ने बताया कि नौकायन पर आयोजित होने वाले संगीत के कार्यक्रम में सभी का प्रवेश निश्शुल्क है। इस दौरान देशभक्ति के साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए गाने बजेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव जोर- शोर से मनाया जा रहा है। इसके तहत वायु सेना ने वाकाथन एवं मिनी मैराथन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में वायु सेना मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश पर असैनिक भाई- बहनों के लिए इस संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- पूर्वांचल की सूरत बदलेगी 29.2 वर्ग किमी में फैली बखिरा झील, डल झील की तरह विकसित करने की तैयारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।