Move to Jagran APP

दो मई से फिर से चलने लगेगी गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन का लगेगा किराया

गोरखपुर से अध्योध्या जाने वाली 05425/05426 नंबर की पैसेंजर ट्रेन का संचालन दो मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। इसमें साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेन का ही लगेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 08:02 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर से अयोध्या जाने वाली पैसेंजर ट्रेन दो मई से फिर से चलेगी। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दो मई से 05425/05426 नंबर की गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन (सवारी गाड़ी) का फिर से संचालन शुरू हो जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेन अन्य सवारी गाड़ियों की तरह स्पेशल के रूप में ही चलेगी। किराया एक्सप्रेस ट्रेन का ही लगेगा। इस ट्रेन को पूर्व में भी चलाया गया था लेकिन यात्री न मिलने और किराया अधिक होने के कारण इसे बंद कर देना पड़ा था। 

इस शेड्यूल से चलेगी ट्रेन

05425 नंबर की गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर गोरखपुर से सुबह 07.10 बजे रवाना होकर दोपहर बाद 01.35 बजे अयोध्या पहुंचेगी।

05426 नंबर की अयोध्या-गोरखपुर पैसेंजर अयोध्या से दोपहर बाद 01.45 बजे रवाना होकर शाम 07.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर

डोमिनगढ़, जगतबेला, सहजनवा, सिहापार हाल्ट, मगहर, खलीलाबाद, चुरेब, मुंडेरवा, ओरवारा, बस्ती, गोविन्दनगर, टिनिच, गौर, बभनान, परसा तिवारी, बभनजोतिया हाल्ट, स्वामी नारायण छपिया, मसकनवा, लाखपत नगर, मनकापुर जंक्शन, टिकरी, नवाबगंज, कटरा और रामघाट हाल्ट।

स्टेशन के सामने आरपीएफ के हत्थे चढ़ा ई टिकटों का अवैध कारोबारी

रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने जनरल रेल टिकट व मनी ट्रांसफर की दुकान में छापेमारी कर ई टिकटों के अवैध कारोबारी को पकड़ा है। टीम ने कारोबारी के पास से 8374 रुपये कीमत का 31 टिकट बरामद किया। वह फर्जी साफ्टवेयर की मदद से अलग-अलग आइडी बनाकर ई टिकट बुक करता था। बदले में मनमाना किराया वसूल रहा था।

रेलवे एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

अनियमित ढंग से ई टिकट बुक करने के आरोप में टीम ने दुकान संचालक उज्जवल मणि त्रिपाठी निवासी ग्राम व थाना चनेरी जिला रोहतास- बिहार के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कर दी है। टीम में दशरथ प्रसाद, पप्पू लाल यादव, ब्रह्मदेव यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, राम बहादुर, विनोद कुमार और धीरज आदि शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।