Gorakhpur Drug Department ने की बड़ी कार्रवाई, दो करोड़ का कफ सिरप जब्त, चार लोग हिरासत में
गोरखपुर जिले के गीडा में 15 लाख रुपये लेकर डील करने पहुंचे व्यापारी के कर्मचारी सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा खलीलाबाद व कुशीनगर जिले से भी भारी मात्रा में दवाएं जप्त की गई हैं।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 01:12 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। आगरा से ट्रक द्वारा अवैध तरीके से बंगाल सहित अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा कफ सिरप और दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी गई है। संतकबीर नगर के खलीलाबाद, गोरखपुर के गीडा और कुशीनगर के हेतिमपुर टोल प्लाजा पर पकड़ी गईं इन दवाओं की कीमत दो करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। गीडा में 15 लाख रुपये लेकर जांच टीम से डील करने पहुंचे व्यापारी के कर्मचारी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ चल रही है।
यह है मामलाऔषधि प्रशासन विभाग की टीम को सूचना मिली कि आगरा से ट्रक द्वारा दवाओं की बड़ी खेप गोरखपुर के रास्ते बंगाल व अन्य स्थानों पर भेजी जा रही है। लखनऊ में औषधि प्रशासन की टीम को ट्रकों को पकड़ने के लिए लगा दिया गया। गोरखपुर और संतकबीर नगर जनपद की सीमा पर एक ट्रक दवा जब्त की गई। यहीं पता चला कि गीडा के सेक्टर 15 में नशे में इस्तेमाल करने के लिए बड़ी मात्रा में कफ सिरप रखा जा रहा है।
गीडा में बड़ी मात्रा में मिले सिरप के गत्तेऔषधि प्रशासन की टीम ने एसडीएम सहजनवां के नेतृत्व में गीडा के सेक्टर 15 में छापा मारा। यहां एक गोदाम के बाहर खड़े ट्रक में सिरप से भरे गत्ते रखे जा रहे थे। टीम ने गोदाम की जांच की तो वहां से तीन सौ गत्ते में अबाट कंपनी का कफ सिरप मिला।
कुशीनगर में भी पकड़ा गया सिरप टीम ने गोला थाना क्षेत्र के डाड़ी बाजार निवासी गोदाम मालिक ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र श्रीशचंद गुप्ता को हिरासत में ले लिया। यहां पता चला कि छापेमारी की सूचना पर बड़ी मात्रा में सिरप कुशीनगर की ओर कंटेनर से भेजा गया है। टीम ने कुशीनगर पुलिस से संपर्क कर हेतिमपुर टोल प्लाजा पर सिरप से भरा कंटेनर जब्त कर लिया।
क्या कहते हैं अधिकारीएसडीएम सहजनवां सुरेश राय ने बताया कि तीन ट्रकों से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की दवाएं मिली हैं। दवाओं का नमूना लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है। हेतिमपुर टोल प्लाजा और गीडा से जब्त ट्रकों को गीडा थाने में खड़ा करा दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।