शादी के सीजन में गुलजार हुआ गोरखपुर का फूल बाजार, प्रतिदिन हो रहा 20 लाख का कारोबार
शादी के सीजन में गोरखपुर का फूल बाजार महक उठा है। फूलों की खुशबू से बाजार गुलजार है और फूल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। गुलाब जरबेरा आर्केड ग्लाइड लिली रजनीगंधा गेंदा कार्नेशन समेत कई फूलों की मांग बढ़ गई है। शहर में प्रतिदिन 20 लाख का कारोबार हो रहा है। एक शादी में फूलों पर कम से कम 20 हजार रुपये तक खर्च हो रहा है।
प्रभात कुमार पाठक, जागरण, गोरखपुर। लग्न शुरू होने के साथ ही फूलों का कारोबार महक उठा है। बाजार फूलों की खुशबू से महक उठे हैं और फूल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। शादी में सजावट के लिए गुलाब, जरबेरा, आर्केड, ग्लाइड, लिली, रजनीगंधा, गेंदा, कार्नेशन समेत कई फूलों की मांग बढ़ गई है। फूलों की मांग आम दिनों के मुकाबले 10 गुना अधिक बढ़ने के साथ ही शहर में प्रतिदिन 20 लाख का कारोबार हो रहा है।
एक शादी में फूलों पर कम से कम खर्च 20 हजार रुपये तक होता है। इसमें स्टेज, हल्दी-मेहंदी के कार्यक्रम शामिल होते हैं। वहीं फूलों की वैरायटी के हिसाब से यह खर्च एक लाख रुपये तक हो सकता है। शादी में कार सजाने में 3000 से लेकर 5000 रुपये तक खर्च आता है।वहीं, गेंदे के साथ कार की सजावट आठ सौ से 1200 रुपये में होती है। गुलाब से कार डेकोरेशन 3000 रुपये तक और विदेशी फूलों से कार डेकोरेशन करने में 8000 रुपये तक खर्च आता है। इसके अलावा शादी वाले घरों की सजावट में भी फूलों का भारी मात्रा में प्रयोग होता है।
इसे भी पढ़ें-मंत्री नन्दी की कंपनी से ठगी की रकम से खरीदी गई क्रिप्टो करेंसी, 100 से अधिक खाते में हुई ट्रांसफरफूल कारोबारी समीर राय ने बताया कि शहर में 200 से ज्यादा फूल कारोबारी हैं और आफ सीजन में फूल की दुकानों पर कुछ लोग ही नजर आते हैं। त्योहार और शादियों के सीजन में फूलों की बिक्री बढ़ जाती है। इस बार शादी-विवाह में फूलों की मांग बढ़ गई है।
गोलघर में सजी फूलों की दुकान। जागरण
बड़े साइज के गुलाब की कीमत जहां पांच रुपये से बढ़कर 25 रुपये पहुंच गई है वहीं छोटे साइज के गुलाब दो रुपये से बढ़कर 15 रुपये हो गई है। बड़े गुलाब का प्रयोग जहां जयमाल बनाने में होता वहीं छोटे का गाड़ी व बेड सजाने में अधिक किया जाता है। इसके अलावा इन दिनों डेजी जरवेरा, कार्नेशन, आर्केड, लिली, एनथोरियम आदि फूलों की खपत स्टेज सजाने से लेकर मंडप व गाड़ी सजाने में हो रहा है। फूलों की आवक नासिक, बेंगलुरु व पूना से हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बड़े साइज के गुलाब की कीमत जहां पांच रुपये से बढ़कर 25 रुपये पहुंच गई है वहीं छोटे साइज के गुलाब दो रुपये से बढ़कर 15 रुपये हो गई है। बड़े गुलाब का प्रयोग जहां जयमाल बनाने में होता वहीं छोटे का गाड़ी व बेड सजाने में अधिक किया जाता है। इसके अलावा इन दिनों डेजी जरवेरा, कार्नेशन, आर्केड, लिली, एनथोरियम आदि फूलों की खपत स्टेज सजाने से लेकर मंडप व गाड़ी सजाने में हो रहा है। फूलों की आवक नासिक, बेंगलुरु व पूना से हो रही है।