बिस्किट खाकर मुंह से धुंआ निकालना हो सकता है खतरनाक, खाद्य विभाग की टीम ने नौकायन पर जांची दुकानें
खाद्य विभाग की टीम को नौकायन पर जांच करने के दौरान काफी विरोध झेलना पड़ा। यहां बिना फूड लाइसेंस के कियोस्क संचालित करने से टीम ने रोका तो संचालक ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को फोन कर टीम ने सुरक्षा मांगी।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 03:44 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बिस्किट खाकर मुंह से धुंआ निकालना खतरनाक हो सकता है। खाद्य विभाग की टीम ने नौकायन पर लगा रहे इन दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए नौकायन पहुंची खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम को विरोध झेलना पड़ा। आरोप है कि नौकायन स्थित कियोस्क को जैसे ही टीम ने चेक करने की कोशिश की, संचालक ने अपने लोगों के साथ उन्हें घेर लिया। टीम का नेतृत्व कर रहे मुख्य सुरक्षा अधिकारी एके सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह को फोन कर सुरक्षा मांगी। पुलिस बल के पहुंचने के बाद संचालक शांत हुआ और टीम ने दुकान को बंद करने का निर्देश दिया। खाद्य विभाग की टीम ने वहां से नमूना भी लिया है।
यह है मामलासहायक आयुक्त खाद्य कुमार गुंजन ने बताया कि कियोस्क संचालक अपने लोगों के साथ मिलकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पर हमला करने की तैयारी में था। टीम ने पुलिस बुलाकर जांच की। उन्होंने बताया कि 10 दिन के भीतर उसे लाइसेंस बनवाने को कहा गया है। ऐसा न करने पर संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
संचालक ने टीम के साथ की अभद्रता
सहायक आयुक्त ने बताया कि शिकायत पर विभाग मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद राय और अजय कुमार सिंह नौकायन स्थित कियोस्क के विक्रेता से लाइसेंस मांगा तो उसने संचालक और अन्य लोगों को बुला लिया। संचालक ने टीम के सदस्यों के साथ अभद्रता की।
बिस्किट खाकर मुंह से धुंआ निकालना हो सकता है खतरनाकखाद्य विभाग की टीम ने नौकायन पर उस दुकान को भी चेक किया, जहां लोग बिस्किट खाकर मुंह से धुंआ निकालते हैं। सहायक आयुक्त ने बताया कि इसमें नाइट्रोजन का प्रयोग किया जाता है और वह खतरनाक हो सकता है। कई शहरों में लोगों का स्वास्थ्य खराब होने की घटना हो चुकी है। नाइट्रोजन की सहायता से बिस्किट को ठंडा कर दिया जाता है और उसे खाने पर मुंह से धुंआ सा निकलता है। इस तरह के बिस्किट को युवा खासा पसंद कर रहे हैं। उस दुकान पर नाबालिग बच्चे ही थे। खाद्य विभाग की टीम ने दुकान को बंद करने का निर्देश दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।