Move to Jagran APP

Akshaya Tritiya 2024: गोरखपुर में सजा बाजार, अक्षय तृतीया पर चमकेगा सराफा कारोबार

Akshaya Tritiya 2024 गोरखपुर में परम्परा जेम्स एंड ज्वेलस के निदेशक संजय अग्रवाल का कहना है कि पिछले 20 दिनों में सोने की कीमत में ढ़ाई हजार व चांदी में दो हजार तक की गिरावट आई हैं। ऐसे में खरीदारी के लिए यह अच्छा मौका है। भाव में गिरावट से इस बार अक्षय तृतीया पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

By Prabhat Pathak Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 09 May 2024 10:42 AM (IST)
Hero Image
10 मई को कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शुक्रवार को पड़ने वाले अक्षय तृतीया को लेकर इस बार सराफा कारोबारियों ने विशेष तैयारी की है। इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी शुभ माना जाता है। ऐसे में 10 मई को कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में हल्के व नए डिजाइन के जेवरों की रेंज उतारी है। दुकान में नए पैक में आभूषण खास तौर से अक्षय तृतीया के लिए रखे गए हैं।

सराफा व्यवसायियों ने पुरुष व महिलाओं की सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, नाक की लांग और बालों के साथ ही एक, दो, पांच, 10 व 20 ग्राम तक के सोने के सिक्के भी मंगाए हैं। सोने की कीमतों में इस बार लगातार तेजी बने रहने के कारण अधिकांश लोग हलके व कम वजन में सोने के आभूषण पसंद कर रहे हैं, ताकि वह उनकी बजट में फीट बैठ सके।

इसे भी पढ़ें-चंदौली में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव; चपेट में आने से चार लोगों मौत

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक अनूप सराफ ने बताया कि अक्षय तृतीया को देखते हुए कंपनी ने कम वजन के आभूषणों की नई डिजाइन बाजार में उतारी है। आभूषणों की बिक्री एचयूआइडी हालमार्किंग के साथ की जा रही है, ताकि ग्राहक संतुष्ट रहे।

अब तक अधिकांश ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है, जो 10 मई को डिलीवरी लेंगे। ग्राहक हीरे के साथ-साथ सोने के प्लेन आभूषण व सिक्कों को अधिक तवज्जो दे रहे हैं। पहले बुकिंग कराने पर जिस दिन ग्राहक खरीदारी करेंगे उस दिन का भाव व बुकिंग के दिन का भाव जो भी कम होगा वह लागू होगा। इसके ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें- आगरा किला की खाई में निकली ऐसी मशीन, देखकर पुरातत्व विभाग भी हुआ हैरान, जांच में जुटी पूरी टीम

परम्परा जेम्स एंड ज्वेलस के निदेशक संजय अग्रवाल का कहना है कि पिछले 20 दिनों में सोने की कीमत में ढ़ाई हजार व चांदी में दो हजार तक की गिरावट आई हैं। ऐसे में खरीदारी के लिए यह अच्छा मौका है। भाव में गिरावट से इस बार अक्षय तृतीया पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। कई ग्राहकों ने तो पहले से आभूषणों की प्री-बुकिंग कराई है, जो अक्षय तृतीया के दिन डिलीवरी लेंगे।

ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के आफर

आभूषण की खरीदारी पर कई सराफा कारोबारियों ने विशेष आफर भी दी है। 10 से 20 प्रतिशत छूट देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश है। यही नहीं आकर्षक गिफ्ट पैक व एक निश्चित धनराशि की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए लकी ड्रा निकालने तक की योजना बनाई है। कई सराफा कारोबारियों ने तो गहनों पर लगने वाले मेकिंग चार्ज पर 20 से 25 प्रतिशत तक छूट दी है। हीरे के आभूषणों पर भी कारोबारी आकर्षक छूट दे रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।