Move to Jagran APP

Gorakhpur News: गोरखपुर की यह मुख्‍य सड़क होगी 28 मीटर चौड़ी, बनेगा पाथवे; जाम से मिलेगी मुक्‍ति

Gorakhpur News गोरखपुर की प्रमुख सड़क कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक 28 मीटर चौड़ी होगी। अभी यह सड़क 20 मीटर चौड़ी है। सड़क पर ही चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। पैदल चलने वालों के लिए सड़क से थोड़ी ऊंचाई पर पाथवे बनाया जाएगा। इस सड़क चौड़ीकरण से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

By Durgesh Tripathi Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 14 Nov 2024 02:48 PM (IST)
Hero Image
गोलघर में अक्‍सर जाम की समस्‍या से जूझना पड़ता है। जागरण
दुर्गेश त्रिपाठी, जागरण, गोरखपुर। कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक गोलघर क्षेत्र की सड़क की चौड़ाई 28 मीटर होगी। अभी सड़क 20 मीटर चौड़ी है। सड़क पर ही चार पहिया व दो पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी जाएगी साथ ही पैदल चलने वालों के लिए सड़क से थोड़ी ऊंचाई पर पाथवे बनाया जाएगा।

भविष्य की जरूरतों को देखते हुए डक्ट बनाकर गैस पाइप लाइन, पानी की लाइन, बिजली के केबल, टेलीफोन लाइन, नाली आदि बनाई जाएगी। राहत की बात यह है कि सड़क चौड़ीकरण में फिलहाल दुकानों में कोई तोड़फोड़ नहीं होगी। जिन्होंने अतिक्रमण किया है, उन्हें ही पीछे जाना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नगर निगम गोलघर क्षेत्र की सुंदर और व्यावसायिक गतिविधियों को और तेज करने की कोशिश में जुटा है। गोलघर क्षेत्र की सड़कों को चौड़ा करने के साथ ही पैदल चलने वालों और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए नगर निगम में पूरी कार्ययोजना बना ली है।

गोलघर में जाम।- जागरण


इसे भी पढ़ें-बिना वीजा के भारत से नेपाल जाने के प्रयास में ईरानी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में बताई ऐसी बात, सुनकर अध‍िकार‍ियों के उड़े होश

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना में गोलघर की तीन सड़कों को शामिल करने के साथ ही 49 करोड़ 91 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बजट मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

गोलघर क्षेत्र में ये होगा

1- कचहरी चौराहा से काली मंदिर - सड़क की कुल लंबाई 842 मीटर, चौड़ाई 28 मीटर होगी। इसमें सड़क की चौड़ाई सात-सात मीटर होगी। सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर की चौड़ाई में पाथवे, दो-दो मीटर की चौड़ाई में पार्किंग, डेढ़ मीटर चौड़ा डिवाइडर बनेगा। इसके साथ ही दोनों तरफ सवा मीटर-सवा मीटर चौड़ाई में बैठने के लिए बेंच व छोटे पौधे लगाए जाएंगे। निर्माण लागत 11.39 करोड़ है।

2- शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा होते हुए विजय चौक से गणेश चौक तक - सड़क की कुल लंबाई 1.25 किलोमीटर, चौड़ाई 15 मीटर होगी। अभी चौड़ाई तकरीबन आठ मीटर है। सड़क में डिवाइडर नहीं बनेगा। सड़क के दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ाई में लोगों के पैदल चलने के लिए पाथवे बनाया जाएगा। सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होगी। सड़क और पाथवे के बीच में एक-एक मीटर की चौड़ाई में पौधे लगाए जाएंगे। विजय चौक से अग्रसेन तिराहा तक सड़क को वनवे करने का भी विचार चल रहा है। कुल निर्माण लागत 13.89 करोड़ होगी।

इसे भी पढ़ें-लोकसेवा आयोग के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जबरन हटाने की कोशिश, पूर्व CM अखिलेश यादव के आने की संभावना

3- शास्त्री चौक से आंबेडकर चौराहा होते हुए छात्रसंघ चौराहा तक, आंबेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए एश्प्रा तिराहा तक और हरिओम नगर से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहाल तक - सड़क की कुल लंबाई 2.37 किलोमीटर, चौड़ाई 15 मीटर होगी। सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी। सड़क के दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ाई में लोगों के पैदल चलने के लिए पाथवे बनाया जाएगा। सड़क और पाथवे के बीच में डेढ़ मीटर की चौड़ाई में पौधे लगाए जाएंगे। कुल निर्माण लागत 23.63 करोड़ होगी।

राप्तीनगर में जल्द शुरू होगा काम

नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि सीएम ग्रिड्स के तहत राप्तीनगर में 37 करोड़ 64 लाख 76 हजार रुपये की लागत से 2.40 किलोमीटर लंबी सड़क का जल्द ही निर्माण शुरू होगा। निविदा प्रक्रिया के बाद ठीकेदार को काम करने की स्वीकृति दे दी गई है। राजीव नगर कुआं से राप्तीनगर उपकेंद्र, शाहपुर थाना मेडिकल कालेज रोड से गंगा नगर चौराहा, मातनहेलिया के मकान से दूरदर्शन होते हुए मेडिकल कालेज रोड तक सड़क निर्माण और बिजली लाइन की शिफ्टिंग का काम होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।