Move to Jagran APP

Vande Bharat: प्रयागराज तक जाएगी गोरखपुर-लखनऊ वंदेभारत, कल प्रधानमंत्री दिखाएंगे झंडी

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर से लखनऊ तक चल रही 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार प्रयागराज तक हरी झंडी दिखाकर करेंगे। गोरखपुर कैंट-कुसम्ही एवं छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन का भी लोकार्पण करेंगे।

By Ashutosh Kumar Mishra Edited By: Vivek Shukla Updated: Mon, 11 Mar 2024 07:27 AM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री 85,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर से अयोध्या और लखनऊ के साथ अब प्रयागराज की राह भी आसान होगी। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रयागराज तक मार्ग विस्तार को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री 85,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 10 नई वंदे भारत एवं 04 वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार शामिल है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर से लखनऊ तक चल रही 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार प्रयागराज तक हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

गोरखपुर कैंट-कुसम्ही एवं छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन का भी लोकार्पण करेंगे। मल्टीमाडल लाजिस्टिक्स सुविधाओं के लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, नकहा जंगल, अंकुर उद्योग लिमिटेड, सहजनवा एवं अडाणी एग्री लाजिस्टिक लिमिटेड और जसोदा का लोकापर्ण किया जाएगा। इन सभी के साथ ही सबसे अहम प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र गोरखपुर, लखनऊ, बनारस एवं काशीपुर स्टेशन पर शुभारम्भ शामिल है।

वंदेभारत एक्सप्रेस के प्रयागराज तक विस्तार हो जाने से प्रयागराज तक जाने वाले यात्रियों को जहां एक और ट्रेन का विकल्प मिलेगा, वहीं सामान्य ट्रेनों की तुलना में इससे कुछ समय पहले ही गन्तव्य तक पहुंच जाएंगे। इसके साथ एनईआर के प्रमुख स्टेशनों पर जनऔषधि केन्द्र खुल जाने से यात्रियों को किसी भी आपात स्थिति में आसानी से दवा ले सकेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।