Gorakhpur News: माफिया राकेश के घर पर चला जीडीए का बुलडोजर, दो साल पहले हुआ था ध्वस्तीकरण का आदेश
Gorakhpur News - प्रदेश के 61 व जिले के टॉप 10 माफिया की सूची में शामिल राकेश यादव के घर मंगलवार को जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर चला। माफिया ने बिना मानचित्र पास कराए ही निर्माण कराया था।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 20 Jun 2023 06:04 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता: प्रदेश के 61 व जिले के टॉप 10 माफिया की सूची में शामिल राकेश यादव के घर मंगलवार को जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर चला। माफिया ने बिना मानचित्र पास कराए ही निर्माण कराया था। जीडीए ने कई बार नोटिस दिया, लेकिन जवाब नहीं दिया। पुलिस के शिकंजा कसने पर माफिया राकेश यादव तीन जून को जमानत रद कराकर जेल चला गया था। इस समय वह गोरखपुर जिला कारागार में बंद है।
माफिया राकेश यादव ने झुंगिया में 7000 वर्ग फीट में बिना नक्शा पास कराए ही घर बनवाया था। शिकायत पर अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में जीडीए की टीम पहुंची। नौ अप्रैल 2021 को जीडीए के अवर अभियंता ने पीठासीन अधिकारी के यहां चालान प्रस्तुत किया गया। 22 अप्रैल 2021 को माफिया व उसके स्वजन को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया, लेकिन कोई पहुंचा नहीं। 27 मई को अधिवक्ता की ओर से पक्ष रखा गया।
29 मई 2021 काे पीठासीन अधिकारी ने बिना मानचित्र के बने घर को ध्वस्त करने का आदेश पारित किया था, जिसके अनुपालन में मंगलवार की सुबह जीडीए के अधिकारी बुलडोजर लेकर माफिया के झुंगिया स्थित घर पहुंचे।
सुबह से ही तैनात रहे पीएसी के जवान
मकान ध्वस्त होने की जानकारी देने के साथ ही अंदर रखा सामान बाहर करवा दिया। गुलरिहा थाना के साथ ही पीएसी के जवान सुबह 10 बजे से ही गांव में तैनात थे। कुछ देर बाद एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, एएसपी/सीओ चौरी चौरा मानुष पारीख फोर्स के साथ माफिया के घर पहुंचे जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।