Gorakhpur News: किशोरी के अपहरण का आरोप लगाकर मनबढ़ों ने बुजुर्ग दंपती को पीटा, पति की मौत- पत्नी गंभीर
Gorakhpur News घटना गोरखपुर जिले के सहजनवां इलाके का है। यहां मनबढ़ों ने बुजुर्ग दंपती को किशोरी के अपहरण का आरोप लगाते हुए पीट दिया। जिससे पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2022 12:47 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में मनबढ़ों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि सहजनवां थाना क्षेत्र के अकुआपार गांव में मंगलवार देर रात मनबढ़ों ने बुजुर्ग दंपती को बेरहमी से पीट दिया। इससे बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार की सुबह पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर सात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह है मामलासहजनवां थाना क्षेत्र के अकुआपार निवासी 60 वर्षीय रामभजन व उनकी पत्नी अनीता को गांव के कुछ मनबढ़ों ने किशोरी के अपहरण का आरोप लगाते हुए उन्हें बेरहमी से पीटा। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान रामभजन की मौत हो गई, जबकि अनीता की स्थिति गंभीर है। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां में इलाज चल रहा है।
बेटे की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमारामभजन के पुत्र गोलू उर्फ विनय गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि किशोरी के अपहरण में सहयोग करने का आरोप लगाकर गांव के राजू सिह, सलहंत सिंह, अनीष, धीरेंद्र, प्रदीप सिंह, अंकित, अभय प्रताप सिंह व अन्य लोग उनके स्वजन पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े। इससे उनके पिता रामभजन व माता अनिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उन्हें तत्काल उपचार के सीएचसी सहजनवा ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान उनके पिता की मौत हो गयी। मां उपचार जारी है।
क्या कहती है पुलिस प्रभारी निरीक्षक सहजनवां मानवेंद्र पाठक ने बताया कि मृतक के बेटे के तहरीर पर अकुआपार निवासी राजू सिंह, सलहन्त सिंह, अनीष, धीरेन्द्र, प्रदीप सिंह, अंकित, अभय प्रताप सिंह व अन्य के खिलाफ हत्या, मारपीट, बलवा सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द आरोपित गिरफ्तार होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।