Move to Jagran APP

Gorakhpur Top News: एक क्लिक में पढ़ें- गोरखपुर व आसपास की प्रमुख खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में...

Gorakhpur Top News Today 12th July गोरखपुर व आसपास के जिलों में मंगलवार को कई खबरें चर्चा में बनी रहीं। इनमें गोरखपुर में सीएम योगी के कार्यक्रमों व कुछ अपराध की खबरें शामिल रहीं। आइए कम शब्दों में आपको बताते हैं प्रमुख खबरें...

By Pragati ChandEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 08:06 PM (IST)
Hero Image
Gorakhpur News Today 12th July: एक क्लिक में पढ़ें- प्रमुख खबरें।
1- Gorakhpur News: शराबी पति से तंग होकर पत्नी ने लिया तलाक, अब कर रहा बदनाम

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शराबी पति की हरकत से तंग होकर महिला ने चार साल पहले तलाक ले लिया। तबसे वह मायके में रहकर गुजारा कर रही है। चार माह से पूर्व पति फेसबुक, इंस्टाग्राम पर महिला के नाम से फर्जी आइडी बनाकर आपत्तिजनक तस्वीर के साथ परिवार के लोगों का मोबाइल नंबर शेयर कर रहा है। जिसको लेकर पूरा परिवार परेशान है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मियां बाजार के रहने वाले आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर-

2- गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, मनबढ़ों ने सिपाही को किया अगवा, एक आरोपित गिरफ्तार

गोरखपुर जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मारपीट कर रहे मनबढ़ों ने बीच-बचाव करने पहुंचे राजघाट थाने के सिपाही को अगवा कर लिया। छात्रसंघ चौराहा पर सिपाही ने गाड़ी से कूदकर खुद को बचाया। गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट व धमकी देने का मुकदम दर्ज कर जांच कर रही कैंट पुलिस ने मंगलवार की सुबह आजमगढ़ जिले के रहने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है। पढ़ें पूरी खबर-

3- Sant Kabir Nagar News: भांजे की हत्या कर शव बोरे में भरकर जलाने के लिए श्मशान घाट पहुंचा मामा, ग्रामीणों ने खदेड़ा तो मौके से हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश

संत कबीर नगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अजगइबा घाट पर सोमवार की रात में एक व्यक्ति अपने दो सहयोगियों के साथ बोरे में शव लेकर पहुंचा। वह वहां शव को जलाने का प्रयास करने लगा। आसपास मौजूद लोग और श्मशान घाट के डोम ने बोरे में शव रखा देखा तो उनके काम खड़े हो गए। ग्रामीण शव लेकर पहुंचे लोगों से पूछताछ किया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। वह शव को छोड़कर पीछे हटने लगे तो ग्रामीणों ने आरोपितों को दौड़ा लिया। आरोपित अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दी तो पता चला कि मामा ही अपने भांजे का शव लेकर घाट पर पहुंचा था। पढ़ें पूरी खबर-

4- तस्‍वीरों में देखें, गोरखपुर-बस्ती मंडल के छह सबसे प्राचीन शिव मंदिर, यहां सावन पर उमड़ता है आस्‍था का सैलाब, जुड़ी हैं कई धार्मिक मान्‍यताएं

देवाधिदेव महादेव भगवान शिव का गोरखपुर-बस्ती मंडल में व्यापक प्रभाव दिखाई पड़ता है। शायद ही कोई ऐसा गांव या शहर होगा जहां शिव मंदिर न हो। लगभग सभी गांवों में शिवलिंग की स्थापना की गई है और विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना होती है। गांवों व नगरों में बड़े पैमाने पर शिव मंदिरों की स्थापना का कारण जो भी रहा हो, लेकिन इससे एक बात स्पष्ट है कि इस क्षेत्र के लोगों की शिव में गहरी आस्था है। बस्ती और गोरखपुर मंडल में सभी जनपदों में अनेक स्वयंभू अर्थात जमीन फोड़कर निकले शिवलिंग हैं। जहां बाद में मंदिर बनाया गया। उनसे लोक आस्था जुड़ी हुई है। सावन में वहां शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है। आइए हम आपको गोरखपुर-बस्ती मंडल के प्रमुख शिव मंदिरों के बारे में बताते हैं। पढ़ें पूरी खबर-

5- सीएम योगी ने गोरखपुर वासियों को दी 463 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बोले- कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की दोपहर बाद तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। सीएम हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस पर उतरे। वहां से सड़क मार्ग से गोरखपुर क्लब पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने यहां विभिन्न विभागों की 463.59 करोड़ की 208 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए परियाजनओं के लिए सभी को बधाई दी। पढ़ें पूरी खबर-

6- Sawan 2022: सावन के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी करेंगे मानसरोवर मंदिर के सुंदरीकरण का लोकार्पण

गोरखपुर शहर के मानसरोवर शिव मंदिर के सुंदरीकरण का लोकार्पण सावन के पहले दिन यानी 14 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इस मंदिर के सुंदरीकरण पर छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। रामलीला मैदान अंधियारीबाग को भी 1.64 करोड़ की लागत से संवारा गया है। इस काम का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री उसी दिन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

7- वंदे भारत के लिए गोरखपुर में न्यू वाशिंग पिट का होगा कायाकल्प, पूर्वोत्तर रेलवे ने बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

वंदे भारत एक्सप्रेस की सफाई- धुलाई और मरम्मत गोरखपुर स्टेशन यार्ड स्थित न्यू वाशिंग पिट में होगा। इसके लिए पिट का कायाकल्प होगा। स्टेशन यार्ड से पिट तक विद्युतीकरण के साथ शेड भी लगाए जाएंगे। पिट को पूरी तरह से व्यवस्थित कर वंदे भारत एक्सप्रेस के लायक तैयार किया जाएगा। जिससे ट्रेन प्लेटफार्म से सीधे पिट तक पहुंच सके। गोरखपुर के अलावा मानीराम स्टेशन यार्ड में भी अति आधुनिक वाशिंग पिट बनाने की योजना है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इन दोनों स्थलों का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही किसी एक स्थल पर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर-

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।