Gorakhpur News: आपत्तिजनक वीडियो बना लूटने व रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत चार गिरफ्तार
मकान दिखाने के बहाने कुशीनगर जिले के व्यापारी को बदमाशों ने बुलाया और महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रुपये अंगूठी छीन लिया इसके बाद धमकी देते हुए तीन लाख मांग रहे थे। शिकायत पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। पहले भी ये वारदात कर चुके हैं।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 27 Feb 2023 08:19 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कूड़ाघाट आवास-विकास कालोनी में कुशीनगर जिले के व्यापारी को मकान दिखाने का झांसा देकर बदमाशों ने महिला के साथ जबरन आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर जेब में रखे तीन हजार रुपये, सोने की अंगूठी और एटीएम कार्ड लेकर खाते से 21 हजार रुपये निकाल लिए। वीडियो डिलीट करने के लिए व्यापारी से तीन लाख रुपये रंगदारी मांग रहे थे। शिकायत पर जबरिया वसूली करने का मुकदमा दर्ज कर कैंट थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह देवरिया जिले की रहने वाली महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया।
यह है पूरा मामला
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सोमवार की दोपहर अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान निवासी व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता शहर में मकान ढूंढ रहे थे। देवरिया जिले के बरहज बकार, पूर्वी पटेलनगर के रामभरोसे तिवारी ने आवास-विकास कालोनी में मकान होने की जानकारी दी। 23 फरवरी की शाम को ओमप्रकाश को वह अपने साथ आवास-विकास कालोनी ले आया। प्लान के अनुसार अपने अन्य साथी अनीता सिंह, सूरज पटेल व संजय कुशवाहा को भी बुला लिया।
जबरन महिला के साथ बनाया आपत्तिजनक वीडियो
ओमप्रकाश को घर दिखाने के दौरान एक कमरे में ले गया, जहां अनीता पहले से मौजूद थी। अपने साथियों संग मिलकर रामभरोसे ने जबरन महिला के साथ ओमप्रकाश का आपत्तिजनक वीडियो बनाया। फिर उसके जेब में रखे तीन हजार रुपये, सोने की अंगूठी व एटीएम कार्ड ले लिया। एटीएम का कोड पूछकर 21 हजार निकाल लिए। अगले दिन सुबह फोन कर व्यापारी से तीन लाख रुपये और लाकर देने का दबाव बनाने लगा। बात न मानने पर वीडियो को पत्नी व रिश्तेदारों के पास भेजने की धमकी देने लगे। 25 फरवरी की शाम को व्यापारी ने कैंट थाने पहुंच तहरीर दी।इनकी हुई गिरफ्तारी
मुकदमा दर्ज कर कैंट थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह रामभरोसे तिवारी के साथ ही आरोपित महिला देवरिया के लार के पिपरा चौराहा निवासी अनिता सिंह, कोतवाली के अबु बकर निवासी सूरज पटेल व कुशीनगर के रामकोला के कुशमहा निवासी संजय कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया। आरोपितों के कब्जे से व्यापारी की अंगूठी, 11 हजार रुपये, एटीएम कार्ड व चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोपहर बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
ऐसे करते थे वसूली
एसपी सिटी ने बताया कि रामभरोसे ने महिला अनिता को आवास-विकास कालोनी में किराए पर मकान दिलवाया था। महिला व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किराए पर कमरा ढूंढने वालों को बुलाता था, फिर जबरन आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लूट करने के बाद रंगदारी वसूलता था। रामभरोसे पर देवरिया में दो मुकदमा दर्ज है। सूरज व संजय पर एक-एक मुकदमा दर्ज है। तीनों आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रुपये वसूलने के मामले में देवरिया कोतवाली थाने से भी जेल जा चुके हैं।पहले भी हुई है ऐसी वारदात
जिले में इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। दो वर्ष पहले दुकान बंद कर घर जा रहे मोहद्दीपुर के एक व्यापारी को कौवाबाग के पास खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले बदमाशों ने रोक लिया। अपनी निजी गाड़ी से व्यापारी को स्पोर्ट्स कालेज के पास ले गए जहां पहले से मौजूद महिला के साथ उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद जेब में रखे रुपये व सामान ले लिया। बाद में व्यापारी से रंगदारी मांगने लगे। शाहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक व महिला को जेल भेजा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।