हाईकोर्ट के पूछने पर गोरखपुर पुलिस ने तेज की नफीसा गिरोह के खिलाफ मुकदमें की जांच, दो महिलाओं से की पूछताछ
फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर वसूली करने वाले नफीसा गैंग के खिलाफ दर्ज मुकदमें की जांच तेज कर दी गई है। मामले में नफीसा समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज है। हाइकोर्ट के संज्ञान के बाद हरकत में आई कैंट थाना पुलिस ने दो आरोपित महिलाओं को पूछताछ के लिए बुलाया।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 02 Oct 2022 07:21 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। हाईकोर्ट के पूछने के बाद गोरखपुर की कैंट पुलिस ने नफीसा गैंग के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें की जांच तेज कर दी है।शनिवार को दो आरोपित महिलाओं को पुलिस ने थाने बुलाया और मुकदमे से संबंध में पूछताछ की।रविवार को उन्हें छोड़ दिया गया।मामला हाईकोर्ट के पहुंचने के बाद पुलिस के अधिकारी अपनी मानीटरिंग में विवेचना निस्तारित करा रहे हैं।
यह है पूरा मामला
कैंपियरगंज के रहने वाले खालिद की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने सात अगस्त 2022 को नफीसा समेत सात लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराकर वसूली करने और फर्जी साक्ष्य एकत्र करने का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद नफीसा अपने गैंग के चार महिलाओं के साथ हाईकोर्ट पहुंच गई। मुकदमा रद कराने के लिए उसने याचिका दायर की तो खालिद ने पक्ष सुनने के लिए कैविएट दाखिल कर दिया। गुरुवार को कोर्ट में नफीसा की तरफ से यह बताने की कोशिश की गई कि उसने जो मुकदमा दर्ज कराया है उसकी प्रतिक्रिया में खालिद ने मुकदमा दर्ज कराया है। पत्रावली की पड़ताल करने पर पता चला कि नफीसा और उसके सहयोगियों पर मुकदमा एसएसपी के निर्देश पर हुई जांच के बाद दर्ज हुआ है। जांच में सामने आया था कि नफीसा एक गैंग चलाती है जो रुपये वसूली के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराती है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने गोरखपुर पुलिस से इस गैंग पर अब तक क्या कार्रवाई की है उसके बारे में जवाब मांगा है। 18 अक्टूबर को इस मामले में एसएसपी जवाब दाखिल करेंगे।
चार माह की जांच के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा
चार माह की जांच के बाद नफीसा और उसके गैंग के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में खालिद के शिकायत करने पर एसएसपी ने इस प्रकरण की जांच सीओ कैंट, सीओ बांसगांव को सौंपी थी। दोनों अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर कैंट थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नफीसा गैंग पर दर्ज हुए मुकदमें की विवेचना चल रही है। अब तक की जांच में क्या साक्ष्य मिले आज इसकी समीक्षा होगी। आरोपित महिलाओं से पूछताछ करके पुलिस ने छोड़ दिया है। जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।