Gorakhpur: पुलिस ने नाबालिग को बना दिया गैंगस्टर, भेद खुला तो मच गया हड़कंप; एक हफ्ते में ऐसा दूसरा मामला
रामगढ़ताल थाना प्रभारी संजय सिंह ने 27 अक्टूबर 2023 को नाबालिग समेत दो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में लिखा था कि दोनों आरोपित शातिर बदमाश हैं। सुबह टहलने निकली महिलाओं की चेन व मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन लेते हैं। इनके विरुद्ध पूर्व में भी लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। दस्तावेज के आधार पर न्यायालय ने उसे नाबालिग घोषित किया था।
- 2023 में हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
- 87 मुकदमे इस वर्ष अभी तक दर्ज हुए
- 20 आरोपितों में पुलिस ने 237 को जेल भेजा
- 20 आरोपितों ने न्यायालय में समर्पण किया
- 64 लोग रिकार्ड में चल रहे हैं फरार
दस्तावेज में 16 वर्ष का पुलिस ने बताया 22
रामगढ़ताल थाना पुलिस ने जिस किशोर पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है, दस्तावेज में उसकी उम्र 16 वर्ष है। स्वजन के बताने के बाद भी इस तथ्य को दरकिनार कर दिया गया। थानेदार ने 22 वर्ष उम्र होने का प्रमाण पत्र भेजा तो अधिकारियों ने अग्रसारित कर जिलाधिकारी के यहां फाइल भेज दी। संस्तुति मिलने पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। 28 अक्टूबर, 2023 को शाहपुर थानेदार ने आवास विकास कालोनी में रहने वाले इमरान अंसारी समेत तीन के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस जब इमरान के घर पहुंची तो पता चला कि 27 अक्टूबर, 2022 को सड़क हादसे में उसकी मौत हो चुकी है।शाहपुर पुलिस ने मृतक पर किया केस
पुलिस ने पहले स्वजन की बात को झूठ माना, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कापी देने पर बैकफुट पर आ गई। गैंगस्टर एक्ट के इस मुकदमे में लापरवाही बरतने का मामला सामने आने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।गैंगस्टर के जिस आरोपित को नाबालिग बताया जा रहा है उसके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं। किस दस्तावेज के आधार पर उसे नाबालिग घोषित किया गया है इसकी जांच कराई जा रही है। डा. गौरव ग्रोवर, एसएसपी
थानेदार भरते हैं डोजियर
नियम है कि गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने से पहले थानेदार खुद सभी बदमाशों का डोजियर भरें। उनसे बात करके फोटो भी करवाएं, लेकिन अधिकांश मामले में ऐसा नहीं हो रहा है। हलका दारोगा, बीट सिपाही के बताने व रिकार्ड के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, जिसकी वजह से विभाग की किरकिरी हो रही है।नाबालिग पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी जांच समिति द्वारा की जा रही है। आरोपित के स्वजन के दावे सही पाए गए तो रिपोर्ट के आधार पर गैंगस्टर एक्ट हटा लिया जाएगा। कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी