गोरखपुर Police एक्शन में, माफिया विनोद व उसके भाई के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा; लंबे समय से फरार है बदमाश
गोरखपुर के टॉप-10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल माफिया विनोद उपाध्याय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने माफिया व उसके भाई सहित उसके गुर्गों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। माफिया लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर है। इतना ही नहीं उसने लखनऊ में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई भी छोड़वा दिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 19 Oct 2023 08:28 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एसएसपी के निर्देश पर एक लाख के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय और 50 हजार के इनामी उसके भाई संजय उपाध्याय समेत गुर्गों पर रंगदारी व जमीन कब्जा करने के मामले में एक और मुकदमा दर्ज हुआ। यह कार्रवाई देवरिया, न्यू कालोनी के रहने वाले सतीश चंद्र श्रीवास्तव, रामगढ़ताल महुई सुघरपुर के अवध कुमार गुप्ता और गीता वाटिका की रहने वाली विजय लक्ष्मी गुप्ता की तहरीर पर एम्स थाना पुलिस ने की है।
यह है मामला
माफिया व उसके भाई ने अपने गुर्गे रोशन पांडेय, प्रदुम्न तिवारी, संतोष के साथ मिलकर पीड़ितों की चहारदीवारी तोड़कर जमीन कब्जा की थी। पीड़ितों ने संयुक्त रूप से एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि रामपुर उर्फ रामगढ़ में जीडीए द्वारा पास की गई चाणक्यपुरी कालोनी में आरजी नंबर-22 में स्वीकृत मानचित्र को देखने के बाद उन्हें जमीन पसंद आई।चार जून, 2003 को अवध कुमार गुप्ता ने 2500 वर्गफीट, चार अप्रैल, 2003 को विजय लक्ष्मी गुप्ता ने 2450 फीट और 20 सितंबर, 2002 को सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने 2450 वर्गफीट जमीन का पैसा देकर भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी से रजिस्टर्ड बैनामा कराया। इसके बाद उक्त जमीन पर टिन शेड डलवाकर चहारदीवारी बनवा दी।
कुछ दिन बाद माफिया व उसके भाई ने गुर्गों के साथ मिलकर चहारदीवारी तोड़ दी। विरोध करने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। माफिया व उसके भाई ने पिस्टल सटाकर कहा, जमीन लेनी है तो सभी लोग मिलकर 20 लाख रुपये दो। आरोपितों ने कहा, यदि जमीन पर दिखाई दोगे या किसी को या थाने पर सूचना दोगे तो परिवार समेत सभी की हत्या करा देंगे। मजबूर होकर सभी घर चले गए। बीच-बीच में माफिया उन लोगों को बुलवाकर प्रताड़ित करता रहा। साथ ही फर्जी कागजात बनवाकर जमीन पर रहने लगा।
बच्चों की पढ़ाई भी छोड़वा चुका है माफिया
माफिया विनोद उपाध्याय लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार उसकी अंतिम लोकेशन नेपाल में मिली थी। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए दोस्त, रिश्तेदार व बच्चों के स्कूल में पूछताछ की। पुलिस के पहुंचने पर उसका कोई रिश्तेदार घर पर नहीं मिला। पुलिस की जांच में सामने आया कि माफिया के बच्चे लखनऊ स्थित जिस स्कूल में पढ़ रहे थे, वहां से उनका नाम कटवाया जा चुका है। बच्चे व पत्नी कहां हैं? पुलिस इसका पता लगा रही है।क्या कहते हैं अधिकारी
माफिया विनोद उपाध्याय के विरुद्ध रंगदारी मांगने और जमीन कब्जा करने के आरोप में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। -कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।