संघ के धरने में शामिल होने लखनऊ जाएंगे गोरखपुर के शिक्षक
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्षध.दिग्विजय नाथ पांडेय ने कहा कि धरने को सफल बनाने के लिए शिक्षक समुदाय एकजुट है। लखनऊ में धरना को सफल बनान के लिए शिक्षक जाएंगे। पहले से ही इसकी तैैैैैैयारी करना जरूरी है।
By Satish chand shuklaEdited By: Updated: Sat, 30 Jan 2021 08:50 AM (IST)
गोरखपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक बेतियाहाता स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। जिसमें लखनऊ में शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पर एक फरवरी को होने वाले धरना कार्यक्रम में जनपद के शिक्षकों के प्रतिभाग करने को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक में जनपद के हर इकाई से कम से कम एक शिक्षक के लखनऊ पहुंचकर धरना कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया।
जिला मंत्री श्यामनारायण सिंह ने कहा कि संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व.ओमप्रकाश शर्मा ने 31 दिसंबर 2020 के कानपुर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में शिक्षक सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए तथा खोयी हुई उपलब्धियों को पुन: प्राप्त करने के लिए अपने जीवनकाल में ही सत्याग्रह प्रदर्शन की घोषणा की थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्षध.दिग्विजय नाथ पांडेय ने कहा कि धरने को सफल बनाने के लिए शिक्षक समुदाय एकजुट है। लखनऊ में धरना को सफल बनान के लिए शिक्षक जाएंगे।
शिक्षकों की लंबित मांगों पर होगी चर्चा
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की बहुत सी मांगें लंबित हैं। स्थानीय स्तर के मामले को यहीं पर संगठन की तरफ हल कर लिया जाता रहा। जरूरत पड़ने पर धरना-प्रदर्शन भी होता रहता है। शिक्षकों की लंबित मांगों के लिए अब लखनऊ में जाना पड़ेगा। इसलिए सभी शिक्षकों को शामिल होना है। इससे जहां गोरखपुर की ताकत का भी लोगों को अहसास होगा, वहीं धरने की सार्थकता भी बरकरार रहेगी। शिक्षकों ने कहा कि सरकार समस्याओं को अब सुनती ही नहीं है। मजबूर होकर शिक्षकों को यह कदम उठाना पड़ रहा है।
धरना से शिक्षकों को मिलेगी ऊर्जा
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जब जब शिक्षक आंदोलित हुआ है तब तब सरकार डांवाडोल रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ की धरना से शिक्षकों को नई ऊर्जा मिलेगी। वहां तमाम तरह के निर्णय होंगे और समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक बातचीत होगी। बैठक में जितेंद्र सिंह, कौशलेंद्र धर दूबे, सुनील कुमार राय, अविनाश मिश्र, बालेश्वर नाथ पांडेय, राकेश कुमार, राजेश कुमार, डा.अरविंद चौरसिया, दुर्गेश मिश्रा, सर्वेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, कलीम अशरफ खान, वागीश सिंह, अशोक कुमार सिंह, सिद्धार्थ शंकर मिश्र, कार्तिकेय त्रिपाठी तथा राधेश्याम प्रजापति आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।